ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के बवाल में एक की मौत, 27 लोग घायल - clash between 2 parties in balrampur

यूपी के बलरामपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. इसमें एक की मौत और 27 लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल के साथ पीएसी जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.

चुनावी रंजिश में बवाल
चुनावी रंजिश में बवाल
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:38 PM IST

बलरामपुर: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक स्थिति अब काबू में है.

जानें पूरा मामला
मामला थाना गौरा चौराहा के ग्राम रेवारी के मजरे लखाही से जुड़ा हुआ है. यहां पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पूर्व और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में कहासुनी के बाद मारपीट में गांव के निवासी मोहम्मद अफजल उर्फ सोनू के सिर पर रॉड से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां से उसे बहराइच फिर लखनऊ भेजा गया, लेकिन इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मारपीट में सोनू के भाई मोहम्मद आजम, फिरोज, आयाज सहित दोनों पक्षों के 27 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सीएचसी नंदनगर में चल रहा है.

अनवर 2010 से रेवाड़ी गांव का था प्रधान

बताया जाता है कि अनवर ग्राम रेवारी का साल 2010 से प्रधान था, लेकिन इस बार चुनाव में जीत हासिल करके अतीकुर्रहमान प्रधान बन गया. इसी बात पर दोनों पक्षों के समर्थकों में तनाव था. ईद के दिन मोहम्मद अफजल असगर बाबा के घर सेवईं देने गया था. वहीं पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच ईट-पत्थर और लाठी डंडे चले.

पुलिस उपाधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत और 27 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

बलरामपुर: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक स्थिति अब काबू में है.

जानें पूरा मामला
मामला थाना गौरा चौराहा के ग्राम रेवारी के मजरे लखाही से जुड़ा हुआ है. यहां पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पूर्व और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में कहासुनी के बाद मारपीट में गांव के निवासी मोहम्मद अफजल उर्फ सोनू के सिर पर रॉड से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां से उसे बहराइच फिर लखनऊ भेजा गया, लेकिन इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मारपीट में सोनू के भाई मोहम्मद आजम, फिरोज, आयाज सहित दोनों पक्षों के 27 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सीएचसी नंदनगर में चल रहा है.

अनवर 2010 से रेवाड़ी गांव का था प्रधान

बताया जाता है कि अनवर ग्राम रेवारी का साल 2010 से प्रधान था, लेकिन इस बार चुनाव में जीत हासिल करके अतीकुर्रहमान प्रधान बन गया. इसी बात पर दोनों पक्षों के समर्थकों में तनाव था. ईद के दिन मोहम्मद अफजल असगर बाबा के घर सेवईं देने गया था. वहीं पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच ईट-पत्थर और लाठी डंडे चले.

पुलिस उपाधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत और 27 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.