बलरामपुर: किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है. किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान को बताते हुए पराली न जलाने की अपील भी की जा रही है. वहीं बात न मानने पर अक्षांश व देशांतर के माध्यम से प्रशासन निगरानी कर कार्रवाई में जुटा है.
अब तक 71 को दिया गया नोटिस
जनपद में प्रशासन द्वारा पराली जलाए जाने पर अब तक 57 किसानों और जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग न करने पर 14 ग्राम प्रधानों को नोटिस भेजा जा चुका है. 23 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
पराली जलाने पर लगा अर्थदंड
उप कृषि निदेशक डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि एक लाख 42 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है, जिसमें एक लाख 17 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है. उप कृषि निदेशक ने बताया कि पराली जलाने से खेत और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
उप कृषि निदेशक ने बताया कि अब तक 57 किसानों और जागरूकता कार्यक्रम का सहयोग न कर रहे 14 ग्राम प्रधानों को नोटिस भेजा गया है. 23 से खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक लाख 42 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है, जिसमें एक लाख 17 हजार की वसूली हो चुकी है. किसानों से लगातार पराली न जलाने की अपील की जा रही है.