बलरामपुर: तीनों ओर पहाड़ियों से घिरे भारत नेपाल की सरहद (india nepal border) पर स्थित नेपाली कस्बे कोइलाबास (nepal koilabas) की नैसर्गिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत लुभाती है. तुलसीपुर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान कोरोना काल से सूना पड़ा है. भारत और नेपाल की सीमा पर आवागमन बंद होने से दूरदराज से पहुंच रहे सैकड़ों पर्यटक इस सीमा से मायूस होकर लौट रहे हैं. महीनों से सीमा बंद होने के चलते इसका असर सीमा पर स्थित दुकानदारों पर भी पड़ रहा है.
लौट रहे पर्यटक
कोइलाबास-जरवा नेपाल भारत सीमा (bharat nepal border) पर कोरोना काल में आवागमन बंद कर दिया गया था. इसके चलदे एसएसबी के जवान किसी को भी यहां से आने-जाने नहीं दे रहे. जनपद की सीमा के उस पार नेपाल की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे लोग एसएसबी बैरियर से मायूस होकर लौट रहे हैं.
किसी को भी नहीं है इजाजत
पर्यटक राजकुमार नेपाल में वादियों के खुशनुमा वातावरण का लुत्फ उठाने आए थे, लेकिन बैरियर के पास उन्हें एसएसबी के जवानों ने समझा बुझाकर बैरंग वापस भेज दिया. सीमा के दोनों तरफ भारत और नेपाल (india nepal border) के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. किसी को भी सीमा पार करने की इजाजत नहीं है.
बाजारों की खरीदारी करने के लिए चोरी छुपे पहुंचते हैं नेपाली
इस लॉकडाउन के कारण सबसे बड़ी समस्या कोइलाबास (nepal koilabas) में रहने वाले लोगों को उठानी पड़ी है. ये लोग भारत में स्थित बालापुर के साप्ताहिक बाजार में बिकने वाली रोजमर्रा की वस्तुओं पर निर्भर थे. सीमा (india nepal border) बंद हो जाने से उनको बहुत दिक्कतें हो रही हैं. सीमा के उस पार पहाड़ी में बसे नेपाली भारतीय बाजारों से सामान ले जाकर जीविकोपार्जन करते थे. उन्हें रोजगार भी मिलता था. अब स्थितियां बदल गई हैं. फिलहाल चोरी-छिपे लोग दूसरे रास्ते से अभी भी भारतीय बाजारों से सामान ले जाते हैं. सुरक्षाकर्मियों की नजर में आने पर उन लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
सीमा पर बंद हो गए कोविड-19 बूथ
भारत-नेपाल सीमा (bharat nepal border) पर कोरोनावायरस की जांच करने के लिए बनाए गए बूथ को आवागमन बंद होने के बाद बंद कर दिया गया है. अब यहां कोई भी स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 की जांच नहीं कर रहा है.
किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पाबंदी
9वीं वाहिनी एसएसबी के कपनी कमांडर योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों देशों ने आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है. अभी तक सरकार से इस संबंध में कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. 15 दिन पहले आवेदन कर एक मोबाइल ऐप के माध्यम से बहाली को लेकर कहा गया है. अभी तक यहां ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.