बलरामपुर: दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को वार्षिक महोत्सव के दौरान बाहरी लोगों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सोशल मीडिया में आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक टीम मामले की जांच के लिए कॉलेज भेजी. यह जानकारी बलरामपुर दौरे पर आईं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.
सदस्य चंद्रिका ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया गया है. वहीं छात्राओं के साथ जो कुछ भी बाहर से कॉलेज में घुसे लोगों द्वारा किया गया, वह बिल्कुल सही नहीं था. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच की जा रही है और हम दिल्ली प्रशासन से भी कह चुके हैं कि किसी भी कारण से इन दोषियों को माफ नहीं किया जाना चाहिए. सदस्य चंद्रिका ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जहां कहीं भी अपराध हो रहे हैं, वह निंदनीय हैं.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने गन्ना दफ्तर पर किया प्रदर्शन, कहा- हम किसानों के साथ