बलरामपुर : जनपद के पचपेड़वा इलाके के ग्राम नारायणपुर में आम के एक बाग में दो दर्जन से अधिक पक्षी मृत पाए गए. पक्षियों के मृत पाए जाने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका से लोग दहशत में हैं. सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा की टीम ने जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे जाने की बात कही है. इससे पूर्व भी एक सप्ताह में जनपद में दो स्थानों पर अचानक पंछियों की मौत का मामला आ चुका है.
पक्षियों की मौत से लोगों में दहशत
पचपेड़वा के नारायणपुर निवासी नंद प्रसाद चौरसिया ने बताया कि गांव के में आम, शीशम और सागौन का बाग है, जहां पर वह सब्जी की खेती करता है. गुरुवार की सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो वहां पर पूरे बाग में जहां-तहां तोता, मैना, गौरैया प्रजाति के पक्षी करीब 30 की संख्या में मरे पड़े थे. मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई. सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार गौतम व पशु चिकित्सा अधिकारी हरैया सतघरवा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पंछियों के मरने का मामला संदिग्ध है. मृत पक्षियों को इकठ्ठा कर एक पक्षी को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. शेष पक्षियों को वहीं जमीन के नीचे मिट्टी में दबा दिया गया.
पहले भी हो चुकी है मौत
इससे पूर्व गैसड़ी में एक व्यापारी के आंगन में एक बाज के गिर कर तथा देवी पाटन में कौए के मरने की सूचना प्रकाश में आई थी. हालांकि किसी घटना में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.