ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांडः मंत्री पलटू राम बोले- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा - बलरामपुर समाचार

यूपी के बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद शुक्ल के दाह संस्कार में राज्य मंत्री पलटू राम शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि कृष्ण प्रसाद शुक्ल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी.

राज्यमंत्री पलटू राम.
राज्यमंत्री पलटू राम.
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:20 PM IST

बलरामपुरः जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद शुक्ल की कुछ दबंगों द्वारा सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. भाजपा कार्यकर्ता का दाह संस्कार मंगलवार को भाजपा संगठन के लोगों की मौजूदगी और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया. दाह संस्कार में शामिल होने मंगलवार को कटकुईया पहुंचे राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि कृष्ण प्रकाश शुक्ला भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे. उन्होंने लगातार पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. उनके निर्मम हत्या से हम सभी दुखी हैं.

राज्यमंत्री पलटू राम.

मंत्री ने कहा कि इस निर्मम हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाने के लिए भाजपा संगठन और हम सभी प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि एफआईआर पंजीकृत हो गई है और पुलिस जांच कर रही है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. मंत्री पलटू राम ने कहा कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करूंगा और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाऊंगा. आशा है जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

बता दें कि बल्दीडीह-कटकुइयां गांव के निवासी कृष्ण प्रकाश शुक्ला की सोमवार को कुसमहवा मोड़ स्थित महंत ईट भट्ठा के पास ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर परिजन और आसपास के लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. तीन थानों की पुलिस ने जाम को खत्म करवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण 7 बजे तक सड़क पर शव रखकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए जुटे रहे. ग्रामीण डीएम, एसपी को बुलाने और एसएचओ हरैया को हटाने की मांग कर रहे थे. एडीएम राम अभिलाख के पहुंचने के बाद 4 घंटे बाद जाम को हटाया जा सका. मृतक की पत्नी ममता शुक्ला ने 5 लोगों को नामजद करते हुए हर्रैया थाने में तहरीर दी.

मृतक की पत्नी ममता शुक्ला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे उनके पति केपी शुक्ला जरूरी काम से भडसहिया बाजार गए थे. लौटते समय कुसमहना मोड़ पर पुलिया के निकट कटकुईंयां गांव के निवासी राकेश उर्फ राजेश यादव, उसका भाई उमाकांत, बेटा राहुल, सतीश व भूलभुलिया निवासी जितेंद्र पांडेय ट्रैक्टर के साथ खड़े थे. उनके पति के पहुंचते ही राकेश ट्रैक्टर से उनके बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद केपी शुक्ला के बाइक गिरते ही आरोपियों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद भी जब उनके पति भागने लगे तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. कई बार ट्रैक्टर से कुचलने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

बहरहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन और जांच कर रही है. जिले के तमाम आला-अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुरः जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद शुक्ल की कुछ दबंगों द्वारा सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. भाजपा कार्यकर्ता का दाह संस्कार मंगलवार को भाजपा संगठन के लोगों की मौजूदगी और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया. दाह संस्कार में शामिल होने मंगलवार को कटकुईया पहुंचे राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि कृष्ण प्रकाश शुक्ला भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे. उन्होंने लगातार पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. उनके निर्मम हत्या से हम सभी दुखी हैं.

राज्यमंत्री पलटू राम.

मंत्री ने कहा कि इस निर्मम हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलवाने के लिए भाजपा संगठन और हम सभी प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि एफआईआर पंजीकृत हो गई है और पुलिस जांच कर रही है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. मंत्री पलटू राम ने कहा कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करूंगा और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाऊंगा. आशा है जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

बता दें कि बल्दीडीह-कटकुइयां गांव के निवासी कृष्ण प्रकाश शुक्ला की सोमवार को कुसमहवा मोड़ स्थित महंत ईट भट्ठा के पास ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर परिजन और आसपास के लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. तीन थानों की पुलिस ने जाम को खत्म करवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण 7 बजे तक सड़क पर शव रखकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए जुटे रहे. ग्रामीण डीएम, एसपी को बुलाने और एसएचओ हरैया को हटाने की मांग कर रहे थे. एडीएम राम अभिलाख के पहुंचने के बाद 4 घंटे बाद जाम को हटाया जा सका. मृतक की पत्नी ममता शुक्ला ने 5 लोगों को नामजद करते हुए हर्रैया थाने में तहरीर दी.

मृतक की पत्नी ममता शुक्ला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे उनके पति केपी शुक्ला जरूरी काम से भडसहिया बाजार गए थे. लौटते समय कुसमहना मोड़ पर पुलिया के निकट कटकुईंयां गांव के निवासी राकेश उर्फ राजेश यादव, उसका भाई उमाकांत, बेटा राहुल, सतीश व भूलभुलिया निवासी जितेंद्र पांडेय ट्रैक्टर के साथ खड़े थे. उनके पति के पहुंचते ही राकेश ट्रैक्टर से उनके बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद केपी शुक्ला के बाइक गिरते ही आरोपियों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद भी जब उनके पति भागने लगे तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. कई बार ट्रैक्टर से कुचलने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

बहरहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन और जांच कर रही है. जिले के तमाम आला-अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.