बलरामपुर : जिले में नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री के पूजन तथा व्रत के पूर्णाहुति के लिए शक्तिपीठ देवीपाटन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कोविड निर्देशों को लेकर मंदिर तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष एहतियात भी बरते जा रहे हैं.
महामारी के बीच भी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजन के लिए दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु शक्तिपीठ देवीपाटन में कतार बद्ध होकर मां पाटेश्वरी की दर्शन, पूजन कर रहे हैं. दर्शन के उपरांत श्रद्धालु हवन कुंड में अपने व्रत की पूर्णाहुति करा रहे हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी फेस कवर लगाकर आए श्रद्धालुओं को प्रवेश दे रहे है. परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
पीठाधीश्वर ने दी पूर्णाहुति
शक्तिपीठ पर नवरात्रि के प्रथम दिन से पीठ के द्वारा 'सर्वे भवंतु सुखिना' की विशेष पूजन का भी विधि विधान से नवमी के प्रथम चरण में पीठाधीश्वर ने पूर्णाहुति दिया. इस दौरान पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि पूरें मंदिर और मेला परिसर में महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. बिना फेस कवर के मंदिर में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि की पंचमी से प्रारंभ हुआ बाबा महाश्मशान का त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव