ETV Bharat / state

बलरामपुर : पिकअप की सवारी पड़ी भारी, एक दर्जन से अधिक पहुंचे अस्पताल

तेज रफ्तार के कारण आए दिन बलरामपुर जिले में सड़क हादसे हो रहे हैं. जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कठौव्वा पुल के निकट बलरामपुर तुलसीपुर-इटवा मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी.
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:42 PM IST

बलरामपुर: डग्गामार वाहनों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी की बानगी जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां के नचौरी मोड़ पर सवारियों से भरी एक पिकअप जीप के पलट जाने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं हैं.

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी.

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप...

  • हादसा जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कठौव्वा पुल के निकट बलरामपुर तुलसीपुर-इटवा मार्ग पर हुआ.
  • जिस वक्त पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हुई, उस समय उसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे. 5-6 लोगों को छोड़कर अन्य सभी इस हादसे में घायल हो गए.
  • घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. घायलों में कई महिलायें भी शामिल हैं.
  • गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.


डग्गामार वाहनों की सवारी के कारण बीते 3 महीने में जिले भर में तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं. फिर भी उप संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बलरामपुर: डग्गामार वाहनों के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी की बानगी जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां के नचौरी मोड़ पर सवारियों से भरी एक पिकअप जीप के पलट जाने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं हैं.

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी.

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप...

  • हादसा जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कठौव्वा पुल के निकट बलरामपुर तुलसीपुर-इटवा मार्ग पर हुआ.
  • जिस वक्त पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हुई, उस समय उसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे. 5-6 लोगों को छोड़कर अन्य सभी इस हादसे में घायल हो गए.
  • घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. घायलों में कई महिलायें भी शामिल हैं.
  • गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.


डग्गामार वाहनों की सवारी के कारण बीते 3 महीने में जिले भर में तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं. फिर भी उप संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Intro:डग्गामार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होने और लोगों के घायल तथा मृत होने में कोई कमी आती या रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है। इसी की बानगी आज जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में देखने को मिली। यहां के नचौरी मोड़ पर सवारियों से भरी एक पिकप जीप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें 2 की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। हादसा बलरामपुर तुलसीपुर-इटवा मार्ग पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को स्थानीय तुलसीपुर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है, अन्य का इलाज वही जारी है।
Body:मामला जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कठौव्वा पुल के निकट का है। जहां तुलसीपुर-इटवा मार्ग तुलसीपुर की तरफ आ रही सवारियों से भरी तेज़ रफ़्तार पिकप नचौरी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिस वक्त पिकप दुर्घटना ग्रस्त हुई उस समय उसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे। 5-6 लोगों को छोड़कर अन्य सभी इस हादसे में घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम की मदद से घायलों को तुलसीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल लगभग 7 लोगो को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायलों में कई महिलायें भी शामिल हैं। हादसे की वजह पिकप की तेज रफ्तार बताई जा रही है।Conclusion:इस बारे में बात करते हुए तुलसीपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुमन सिंह चौहान ने बताया कि हमारे यहां 7 लोगों को इस दुर्घटना में घायल होने के कारण लाया गया था, जिनमें से पांच की हालत तो सामान्य है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है एक जनक दुलारी नाम की महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। जबकि एक अन्य 60 वर्षीय बुजुर्ग भी गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद हमने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हम आपको बताते चलें कि डग्गामार वाहनों की सवारी के कारण बीते 3 महीने में जिले भर में तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी उप संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.