बलरामपुरः आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर, तुलसीपुर में शुक्रवार को महाराणा प्रताप संस्थापक समारोह सप्ताह का शुभारंभ किया गया. यह स्कूल महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर की ओर से संचालित किया जाता है.
निकाली गई जागरूकता रैली
मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर में संस्थापक सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. बच्चे ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कोरोना जागरुकता, साफ सफाई के स्लोगन की हाथों में तख्तियां लिए जागरूकता रैली निकाली. रैली नगर भ्रमण करते हुए नए बाजार चौक से विद्यालय पहुंची. यहां पर रैली का समापन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी तथा विशिष्ट अतिथि पंडित बालक दास एवं सर्वेश दास महाराज, तहसीलदार केके त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया.
सात दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, होंगे विविध आयोजन
प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि संस्थापक समारोह की शुरुआत जागरूकता रैली से की गई है. शनिवार से विभिन्न खेल आयोजन, प्रतियोगिताएं की जाएंगी. अंतिम दिन 10 दिसंबर को प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.