बलरामपुरः मामला बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के उपखंड उतरौला का है. विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार यादव के पास उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिजली दरों का चार्ज था. उसके पास ही लाकर सारा रुपया जमा किया जाता था. संजीव यादव ने इन सारे रुपयों को विभाग के खाते में जमा करने के बजाय अपने पास ही रख लिया और मौका देखकर वह फरार हो गया. वहीं मामला प्रकाश में आने पर असिस्टेंट इंजीनियर रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही है.
30 लाख रुपये लेकर हुआ फरार
- मामला बलरामपुर जिले के उतरौला विद्युत विभाग का है.
- यहां तैनात जूनियर इंजीनियर संजीव यादव पर आरोप है कि वह बिजली विभाग के पैसे लेकर फरार हो गया है.
- बताया जाता है कि उपभोक्ताओं से वसूले पैसे आरोपी के पास ही थे.
- मामला मीडिया के प्रकाश में आने पर बिजली विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
- उच्चाधिकारियों ने आरोपी पर पैसे वसूलने और निलंबित करने की कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दिया जोरों का झटका, लोगों में निराश
संजीव कुमार नाम के एक जूनियर इंजीनियर जो उतरौला उपखंड में तैनात थे. उसने बिजली दरों की वसूली से जुड़े तकरीबन 33 लाख रुपये को अपने पास रखकर पिछले 1 महीने से फरार चल रहे था. उस पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है. अब उसके ऊपर आगे की कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की जाएगी.
-ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता