ETV Bharat / state

बलरामपुरः बिजली विभाग के 33 लाख रुपये लेकर फरार हुआ जेई, होगी विभागीय कार्रवाई

प्रदेश के बलरामपुर जिले में बिजली विभाग का पैसा गबन करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर विभाग का पैसा लेकर 1 महीने से फरार चल रहा है.

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:32 PM IST

बिजली विभाग का पैसा लेकर जूनियर इंजीनियर फरार.

बलरामपुरः मामला बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के उपखंड उतरौला का है. विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार यादव के पास उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिजली दरों का चार्ज था. उसके पास ही लाकर सारा रुपया जमा किया जाता था. संजीव यादव ने इन सारे रुपयों को विभाग के खाते में जमा करने के बजाय अपने पास ही रख लिया और मौका देखकर वह फरार हो गया. वहीं मामला प्रकाश में आने पर असिस्टेंट इंजीनियर रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही है.

बिजली विभाग का पैसा लेकर जूनियर इंजीनियर फरार.

30 लाख रुपये लेकर हुआ फरार

  • मामला बलरामपुर जिले के उतरौला विद्युत विभाग का है.
  • यहां तैनात जूनियर इंजीनियर संजीव यादव पर आरोप है कि वह बिजली विभाग के पैसे लेकर फरार हो गया है.
  • बताया जाता है कि उपभोक्ताओं से वसूले पैसे आरोपी के पास ही थे.
  • मामला मीडिया के प्रकाश में आने पर बिजली विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • उच्चाधिकारियों ने आरोपी पर पैसे वसूलने और निलंबित करने की कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दिया जोरों का झटका, लोगों में निराश

संजीव कुमार नाम के एक जूनियर इंजीनियर जो उतरौला उपखंड में तैनात थे. उसने बिजली दरों की वसूली से जुड़े तकरीबन 33 लाख रुपये को अपने पास रखकर पिछले 1 महीने से फरार चल रहे था. उस पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है. अब उसके ऊपर आगे की कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की जाएगी.

-ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता

बलरामपुरः मामला बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के उपखंड उतरौला का है. विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार यादव के पास उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिजली दरों का चार्ज था. उसके पास ही लाकर सारा रुपया जमा किया जाता था. संजीव यादव ने इन सारे रुपयों को विभाग के खाते में जमा करने के बजाय अपने पास ही रख लिया और मौका देखकर वह फरार हो गया. वहीं मामला प्रकाश में आने पर असिस्टेंट इंजीनियर रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही है.

बिजली विभाग का पैसा लेकर जूनियर इंजीनियर फरार.

30 लाख रुपये लेकर हुआ फरार

  • मामला बलरामपुर जिले के उतरौला विद्युत विभाग का है.
  • यहां तैनात जूनियर इंजीनियर संजीव यादव पर आरोप है कि वह बिजली विभाग के पैसे लेकर फरार हो गया है.
  • बताया जाता है कि उपभोक्ताओं से वसूले पैसे आरोपी के पास ही थे.
  • मामला मीडिया के प्रकाश में आने पर बिजली विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • उच्चाधिकारियों ने आरोपी पर पैसे वसूलने और निलंबित करने की कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दिया जोरों का झटका, लोगों में निराश

संजीव कुमार नाम के एक जूनियर इंजीनियर जो उतरौला उपखंड में तैनात थे. उसने बिजली दरों की वसूली से जुड़े तकरीबन 33 लाख रुपये को अपने पास रखकर पिछले 1 महीने से फरार चल रहे था. उस पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है. अब उसके ऊपर आगे की कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की जाएगी.

-ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता

Intro:भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात सरकारें व प्रशासन चाहे जितना कर ले। लेकिन अधिकारी अपने दूषित मंसूबों से बाज नहीं आते। अब बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा तकरीबन अपने ही विभाग का तकरीबन 33,00,000 रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। जूनियर इंजीनियर इस कांड के बाद से तकरीबन 1 महीने से फरार चल रहा है। वहीं, बिजली विभाग द्वारा असीसिटेंट इंजीनियर के तहरीर पर बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में गबन व फ्रॉड का मुकदमा कायम करवाया गया है। इसके साथ ही उस जूनियर इंजीनियर पर विभागीय जांच की बात भी कही जा रही है।


Body:मामला बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के उपखंड उतरौला से जुड़ा हुआ है। विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार यादव के पास उपभोक्ताओं से वसूले जाने वाले बिजली दरों का चार्ज था। उनके पास ही आकर सारा रुपया जमा किया जाता था। संजीव यादव ने इन सारे रुपयों को विभाग के खाते में जमा करने के बजाय अपने पास ही रख लिया और मौका देखकर वह फरार हो गए। पहले तो कुछ दिन विभाग में यह बात छिपी रह गई, विभाग द्वारा उनके ट्रांसफर होने की बात कही जाती रही। लेकिन जब मामला खुलकर सामने आ गया तो आनन-फानन में बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर रमेश कुमार की तहरीर पर उतरौला थाने में फ़्रॉड और गबन का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने भगौड़े जूनियर इंजीनियर की छानबीन शुरू कर दी है। अब आरोपी जूनियर इंजीनियर से विद्युत विभाग द्वारा पैसे वसूले जाने और उसको निलंबित कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।


Conclusion:इस बारे में हम से बात करते हुए अधीक्षण अभियंता ललित कुमार ने बताया कि संजीव कुमार नाम के एक जूनियर इंजीनियर जो उतरौला उपखंड में तैनात थे। उनके द्वारा बिजली दरों की वसूली से जुड़े तकरीबन 33,00,000 रुपए को अपने पास रखकर उसे गबन करने का मामला सामने आया है। वह पिछले 1 महीने से फरार चल रहे थे। उस पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। अब उसके ऊपर आगे की कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.