ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन जब्त - हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन जब्त

बलरामपुर जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधी की संपत्ति जब्त की गई है. इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस जांच में हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन सामने आई है, जो अवैध रूप से अर्जित की गई थी.

हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन पर प्रशासन का कब्जा.
हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन पर प्रशासन का कब्जा.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:16 PM IST

बलरामपुर: जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इसी के तहत पुलिस-प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार तिवारी की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को मंगलवार को जब्त कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी महेश कुमार तिवारी उर्फ महेश्वर तिवारी जेल में बंद है. आरोपी जिले के हरैया थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

हिस्ट्रीशीटर की जमीन जब्त.

आरोपी हरैया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह गांव का रहने वाला है. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रेम कुमार थापा और तहसीलदार सदर ने मुनादी के जरिए ग्रामीणों को हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना दी.

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार तिवारी एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अवैध रूप से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी. इसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


95 बीघा जमीन प्रशासन ने की जब्त
हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन प्रशासन ने लाल झंडे लगाकर जब्त कर ली है. डीएम कृष्ण करुणेश के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर की बिशनपुर बढ़ई पुरवा गांव में दो, पिपरिया कला में छह, हसनापुर में एक और मोतीपुर कला में दो अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

दर्ज कराता था फर्जी मुकदमे
अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराता था. उसके जरिए संबंधित लोगों से अवैध वसूली करत था. साथ ही वह उनकी जमीनों को भी अपने नाम करा लेता था. पुलिस जांच में अभी हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन सामने आई है, जो अवैध तरीके से अर्जित की गई थी.


अभी और अवैध संपत्ति मिलने की संभावना
एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की अभी और अवैध संपत्ति मिलने की संभावना है. पुलिस इन जैसे अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की ओर से चलाए गए अभियान से अब तक 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बलरामपुर: जिले में पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. इसी के तहत पुलिस-प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार तिवारी की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को मंगलवार को जब्त कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी महेश कुमार तिवारी उर्फ महेश्वर तिवारी जेल में बंद है. आरोपी जिले के हरैया थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

हिस्ट्रीशीटर की जमीन जब्त.

आरोपी हरैया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह गांव का रहने वाला है. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रेम कुमार थापा और तहसीलदार सदर ने मुनादी के जरिए ग्रामीणों को हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर प्रशासन द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना दी.

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार तिवारी एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अवैध रूप से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी. इसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


95 बीघा जमीन प्रशासन ने की जब्त
हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन प्रशासन ने लाल झंडे लगाकर जब्त कर ली है. डीएम कृष्ण करुणेश के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर की बिशनपुर बढ़ई पुरवा गांव में दो, पिपरिया कला में छह, हसनापुर में एक और मोतीपुर कला में दो अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

दर्ज कराता था फर्जी मुकदमे
अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराता था. उसके जरिए संबंधित लोगों से अवैध वसूली करत था. साथ ही वह उनकी जमीनों को भी अपने नाम करा लेता था. पुलिस जांच में अभी हिस्ट्रीशीटर की 95 बीघा जमीन सामने आई है, जो अवैध तरीके से अर्जित की गई थी.


अभी और अवैध संपत्ति मिलने की संभावना
एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की अभी और अवैध संपत्ति मिलने की संभावना है. पुलिस इन जैसे अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की ओर से चलाए गए अभियान से अब तक 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.