ETV Bharat / state

आदमखोर तेंदुए ने पोते को बना लिया था शिकार, सदमे में दादा की भी मौत - Balrampur leopard attack

यूपी के बलरामपुर में तेंदुए के हमले बच्चे की मौत हो गई थी. पोते की मौत का सदमा दादा बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी भी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:21 PM IST

बलरामपुर: जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के धर्मपुर गांव में तेंदुए के हमले में हुई पोते की मौत का सदमा दादा बर्दास्त नहीं कर सका. सदमे से दादा की मौत हो गई. पोते और दादा की हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसार गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल, हरैया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में सोमवार की शाम बच्चों के साथ बकरी चराने गए 10 वर्षीय समीर को आदमखोर तेंदुआ जबड़े में भर कर उठा ले गया था. कुछ देर बाद बच्चे का शव गांव के पास झाड़ियों में मिला था. तेंदुए द्वारा पोते समीर को मारे जाने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पारवरिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पोते समीर का शव देखकर दादा मोहर्रम अली (52) की तबीयत बिगड़ गई और वह गस खाकर गिर गए. होश आने पर अपने पोते समीर का नाम लेकर जोर-जोर से रोने लगे. गांव वालों ने मोहर्रम को किसी तरीके से समझा बुझकर शांत कराया और चारपाई पर लिटा दिया. इसके बाद रिश्तेदार और ग्रामीण समीर के शव को पोस्टमार्टम लेकर चले गए.

हरैया विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने बताया कि मंगलवार को जब रिश्तेदार मोहर्रम अली की जगाने के लिए पहुंचे तो देखा उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पोते समीर की मौत के बाद दादा मोहर्रम अली की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मोहर्रम अली का पुत्र शरीफ मुंबई मजदूरी करता है.बेटे और पिता की हुई मौत के बाद तकलीफों का बोझ लिए शरीफ बलरामपुर के लिए निकल चुका है. दूसरी तरफ समीर की मां रुकसाना का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे और ससुर की एक साथ हुई मौत से टूट गई है. रुखसाना का कहना है की बेटे और ससुर की हुई मौत के बाद अपने पति की क्या जवाब दूंगी. एक ही दिन में पोते और दादा की लाश उठने से पूरा गांव में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-आदमखोर का आतंक : तेंदुए ने एक और मासूम को बनाया अपना शिकार, एक महीने में 6 बच्चों की ले चुका है जान

बलरामपुर: जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के धर्मपुर गांव में तेंदुए के हमले में हुई पोते की मौत का सदमा दादा बर्दास्त नहीं कर सका. सदमे से दादा की मौत हो गई. पोते और दादा की हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसार गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल, हरैया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में सोमवार की शाम बच्चों के साथ बकरी चराने गए 10 वर्षीय समीर को आदमखोर तेंदुआ जबड़े में भर कर उठा ले गया था. कुछ देर बाद बच्चे का शव गांव के पास झाड़ियों में मिला था. तेंदुए द्वारा पोते समीर को मारे जाने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पारवरिक सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पोते समीर का शव देखकर दादा मोहर्रम अली (52) की तबीयत बिगड़ गई और वह गस खाकर गिर गए. होश आने पर अपने पोते समीर का नाम लेकर जोर-जोर से रोने लगे. गांव वालों ने मोहर्रम को किसी तरीके से समझा बुझकर शांत कराया और चारपाई पर लिटा दिया. इसके बाद रिश्तेदार और ग्रामीण समीर के शव को पोस्टमार्टम लेकर चले गए.

हरैया विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने बताया कि मंगलवार को जब रिश्तेदार मोहर्रम अली की जगाने के लिए पहुंचे तो देखा उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पोते समीर की मौत के बाद दादा मोहर्रम अली की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मोहर्रम अली का पुत्र शरीफ मुंबई मजदूरी करता है.बेटे और पिता की हुई मौत के बाद तकलीफों का बोझ लिए शरीफ बलरामपुर के लिए निकल चुका है. दूसरी तरफ समीर की मां रुकसाना का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे और ससुर की एक साथ हुई मौत से टूट गई है. रुखसाना का कहना है की बेटे और ससुर की हुई मौत के बाद अपने पति की क्या जवाब दूंगी. एक ही दिन में पोते और दादा की लाश उठने से पूरा गांव में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-आदमखोर का आतंक : तेंदुए ने एक और मासूम को बनाया अपना शिकार, एक महीने में 6 बच्चों की ले चुका है जान

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.