ETV Bharat / state

मुठभेड़ में गोकसी मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद - बलरामपुर लेटेस्ट न्यूज

बलरामपुर में गोकसी मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने गई उतरौला पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से जिंदा कारतूस समेत एक देशी तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में गौकसी मामले में वांछित 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 2:02 PM IST

बलरामपुर: गोकसी मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने गई उतरौला पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से जिंदा कारतूस समेत एक देशी तमंचा बरामद किया है. घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुए गोकसी मामले में पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी थी. रविवार की भोर उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर घटना में लिप्त बदमाशों को पकड़ने पाला गांव के पास गई थी. इस दौरान पुलिस को देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त जीसान, अहमद रजा व दो भाई अशफाक और मकसूद को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी रफीनगर उतरौला के रहने वाले हैं. इनके पास से 32 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त जीसान के बाएं पैर में गोली लगी है. उसे उतरौला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य बदमाशों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: गोकसी मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने गई उतरौला पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से जिंदा कारतूस समेत एक देशी तमंचा बरामद किया है. घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुए गोकसी मामले में पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी थी. रविवार की भोर उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर घटना में लिप्त बदमाशों को पकड़ने पाला गांव के पास गई थी. इस दौरान पुलिस को देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त जीसान, अहमद रजा व दो भाई अशफाक और मकसूद को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी रफीनगर उतरौला के रहने वाले हैं. इनके पास से 32 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त जीसान के बाएं पैर में गोली लगी है. उसे उतरौला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य बदमाशों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.