ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सचिव से मारपीट के मामले में सख्त कांग्रेस आलाकमान, बलरामपुर जिलाध्यक्ष सहित 4 लोग निष्कासित - lattest election news

श्रावस्ती में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना कांग्रेसी पदाधिकारियों को भारी पड़ गई. मामले को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है. अनुशासनहीनता मामले पर बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.

etv bharat
congress
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 4:49 PM IST

बलरामपुर: शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति सदस्य व पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने फोन पर बताया कि शुक्रवार को श्रावस्ती में राष्ट्रीय सचिव के साथ हुई अभद्रता मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित चार लोगों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.

निष्कासित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, जिला महासचिव विनय मिश्रा, जिलाध्यक्ष सेवादल दीपक मिश्रा हैं. इन सभी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर मिश्रा ने श्रावस्ती में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से कह सकते हैं. घटना दुखद है निष्कासित मामले पर बताया कि यह कांग्रेस पार्टी का आपसी मामला है.

etv bharat
congress

यह भी पढ़े:यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हुईं कांग्रेस की 200 एलईडी वैन

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को श्रावस्ती जनपद के कटरा स्थित एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सचिव सतनारायण पटेल के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के टिकट को लेकर मंथन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट की. जिसको लेकर भारी हो हंगामा हुआ था. मामले को शीर्ष नेतृत्व में गंभीरता से लेते हुए देर शाम पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- टिकट वितरण में धांधली से गुस्साए कांग्रेसी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को पीटा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति सदस्य व पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने फोन पर बताया कि शुक्रवार को श्रावस्ती में राष्ट्रीय सचिव के साथ हुई अभद्रता मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित चार लोगों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.

निष्कासित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, जिला महासचिव विनय मिश्रा, जिलाध्यक्ष सेवादल दीपक मिश्रा हैं. इन सभी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर मिश्रा ने श्रावस्ती में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से कह सकते हैं. घटना दुखद है निष्कासित मामले पर बताया कि यह कांग्रेस पार्टी का आपसी मामला है.

etv bharat
congress

यह भी पढ़े:यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हुईं कांग्रेस की 200 एलईडी वैन

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को श्रावस्ती जनपद के कटरा स्थित एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सचिव सतनारायण पटेल के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के टिकट को लेकर मंथन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट की. जिसको लेकर भारी हो हंगामा हुआ था. मामले को शीर्ष नेतृत्व में गंभीरता से लेते हुए देर शाम पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- टिकट वितरण में धांधली से गुस्साए कांग्रेसी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को पीटा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.