ETV Bharat / state

बलरामपुर: वृक्षारोपण महाकुंभ में लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे - बलरामपुर में लोगों को मिला वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र

हजारों पौधों का रोपण विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया. वहीं, वन विभाग ने वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किए जाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि ये महाकुंभ 3 महीनों तक चलाया जाएगा जिसमें 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

वृक्षारोपण महाकुंभ में लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:17 PM IST

बलरामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है. वहीं बलरामपुर में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिए पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और उनको बचाने के लिए लोग हर दिन सुविधानुसार श्रमदान करने का कार्य करेंगे.

इस वृक्षारोपण महाकुंभ के बारे में सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी और जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने जनकपुर रेंज में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान बताया.

वृक्षारोपण महाकुंभ में लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे

लोगों को मिला वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया. इस दौरान बलरामपुर में भी हजारों पौधों का रोपण विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया. वहीं, वन विभाग ने वृक्षारोपण महाकुंभ का प्रशिक्षण तमाम अधिकारियों व रेंजरों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों में ग्रामीणों को दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र भी दिया गया.

कब तक चलेगा वृक्षारोपण महाकुंभ

बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा चलाया जाने वाला ये वृक्षारोपण महाकुंभ लगभग 3 महीनों तक चलेगा.

बलरामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है. वहीं बलरामपुर में वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिए पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और उनको बचाने के लिए लोग हर दिन सुविधानुसार श्रमदान करने का कार्य करेंगे.

इस वृक्षारोपण महाकुंभ के बारे में सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी और जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने जनकपुर रेंज में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान बताया.

वृक्षारोपण महाकुंभ में लगाए जाएंगे 22 करोड़ पौधे

लोगों को मिला वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया. इस दौरान बलरामपुर में भी हजारों पौधों का रोपण विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया. वहीं, वन विभाग ने वृक्षारोपण महाकुंभ का प्रशिक्षण तमाम अधिकारियों व रेंजरों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों में ग्रामीणों को दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र भी दिया गया.

कब तक चलेगा वृक्षारोपण महाकुंभ

बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा चलाया जाने वाला ये वृक्षारोपण महाकुंभ लगभग 3 महीनों तक चलेगा.

Intro:जैसे सुखद जीवन की विश्वास के लिए पुण्य कर्मों का करना जरूरी है। वैसे ही जीवन को बचाने के लिए और इस दुनिया को और खूबसूरत बनाने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है। इसलिए हम सभी आस्था के प्रतीक के रूप में जाने जाने वाले 'महाकुंभ' का आयोजन वृक्षारोपण महाकुंभ के माध्यम से कर रहे हैं। इस वृक्षारोपण महाकुंभ के जरिए पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और उनको बचाने के लिए लोग प्रतिदिन अपनी-अपनी सुविधानुसार श्रमदान करने का कार्य करेंगे। यह बातें सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी व जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने तुलसीपुर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर आयोजित जनकपुर रेंज में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहीं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों पौधों का रोपण बलरामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किया गया। वहीं, वन विभाग के द्वारा 3 महीने तक चलने वाले वृक्षारोपण महाकुंभ का प्रशिक्षण तमाम अधिकारियों व रेंजरों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों में ग्रामीणों को दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को वृक्ष अभिभावक का प्रमाण पत्र भी दिया गया।


Body:वृक्षारोपण महाकुंभ का यह महापर्व पर्यावरण को बचाने के लिए आने वाले 3 महीने तक जारी रहेगा इस महाकुंभ के जरिए पूरे जिले में तकरीबन 26 लाख पौधे विभिन्न स्थानों पर रोपित किए जाने हैं। स्थानों का चयन इस तरह से किया जाना है, जहां पर पौधों की देखभाल हो सके। अधिक से अधिक पौधे पेड़ का रूप में बड़े हो सकें।
वृक्षारोपण महाकुंभ के लिए पूरे जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सेवकों ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन लोगों को वह सभी जरूरी बातें समझाई गई, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें बचाया जा सके।
विभाग ने इसके लिए तकरीबन एक हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। ये वृक्ष अभिभावक अपने-अपने ग्राम सभाओं के लक्ष्य के हिसाब से पौधों को उन जगहों पर रोपित करेंगे, जहां पर उनकी समुचित देखभाल हो सके और वह बड़े होकर पेड़ का रूप ले सकें। पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में जिन लोगों को वृक्ष अभिभावक बनाया गया है। उसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।


Conclusion:रजनीकांत मित्तल ने इस दौरान ईटीवी से बात करते हुए कहा कि पूरे जिले में 26 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य आने वाले तीन महीनों में निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जिले की आबादी भी तकरीबन 26 लाख ही है। तो अगर इसको इस तरह से देखा जाए तो प्रत्येक नागरिक के ऊपर एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े पैमाने पर लोगों को प्रशिक्षण देने का काम आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं में ऐसी जगहों पर पौधे लगाने का विचार किया जा रहा है, जहां पर उनकी समुचित देखभाल हो सके।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया गया है। शासन स्तर से इसके लिए तमाम निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका अनुपालन किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में हम सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिसके जरिए हम आने वाली पीढ़ी को फायदा पहुंचा सके और उन्हें एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.