बलरामपुर: जिले में बीते दिनों हुई पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पिता ही अपनी बेटी का कातिल निकला. आरोपित पिता ने विपक्षियों को जमीन के मामले में रंजिशन फंसाने के लिए इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसने खुद अपनी बेटी की हत्या कर दो जमीन खरीददारों को हत्या जैसे संगीन मुकदमे में फंसाने का प्लान तैयार किया था.
मासूम के गले पर थे चोट के निशान
मामला बीते 30 मार्च का है. तुलसीपुर थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर निवासी इंद्रजीत मौर्य की मासूम बच्ची घर से लापता हो गयी थी. परिजनों ने मासूम की तलाश की तो देर रात गांव के बाहर गेहूं के खेत में मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला. मासूम के गले पर चोट के निशान पाए गए थे. बच्ची के पिता इंद्रजीत मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो लोगों राम सूरत और संचित कुमार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें-10 साल की बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका
इंद्रजीत ने लगाए थे गम्भीर आरोप
पिता ने आरोप लगाते हुए बताया था कि गांव के ही दो लोगों राम सूरत और संचित कुमार से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. पूर्व में आरोपियों ने उनकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी. वो लोग बेची गई जमीन का बकाया पैसा नहीं दे रहे थे. उस दिन पुलिस ने पिता की तहरीर पर दोनों लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
इसे भी पढ़ें-रेप के प्रयास के दौरान मासूम बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एएसपी ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अंतिम बार इंद्रजीत मौर्य को अपनी बेटी को गांव से बाहर ले जाते देखा गया था. बेची गयी जमीन का बकाया न देने के आरोप की जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि मुकदमे में नामजद किए गए दोनों से मृतक का पिता पूरा भुगतान प्राप्त कर चुका है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक मासूम के शव को उसके पिता ने खुद ही बरामद किया था, जबकि उसका शव नहर किनारे 600 मीटर की दूरी पर था, जिसकी भनक किसी को नहीं लग सकी थी. सभी आरोपों के असत्य पाए जाने पर जब पुलिस ने मृतक के पिता से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.