बलरामपुर: जिले के थाना रेहरा क्षेत्र अंतर्गत खमरिया ग्राम में शुक्रवार सुबह एक छप्पर के घर में अचानक आग लग गई. हादसे में घर में सो रहे 8 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल कर रही है.
रेहरा थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से धोढ़े के छप्पर के मकान में सुबह आग लग गई थी. घर में सो रहे 8 वर्षीय दीपक की जलकर मौत हो गई. आग लगने से घर में रखा संपूर्ण गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि गृहस्वामी रोजगार को लेकर दूसरे शहर में रह रहा है. घटना के समय घर में उसकी मां थी. अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.