ETV Bharat / state

भाजपा द्वारा दलितों के लिए किए जा रहे काम से घबराया विपक्ष : डॉ निर्मल - बलरामपुर गैंगरेप

बलरामपुर जिले के गैंसड़ी इलाके के एक गांव में बलात्कार के बाद मौत की शिकार हुई युवती के परिजनों से मिलने, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. जहां उन्होंने बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 2:20 PM IST

बलरामपुर : जिले के गैंसड़ी इलाके के एक गांव में गैंगरेप के बाद मौत की शिकार हुई युवती के परिजनों से मिलने, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. जहां उन्होंने बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बढ़ते आत्मविश्वास और विकास से विपक्षी दल सदमे में है. विपक्ष फसाद कराकर दलितों के वोट बैंक में सेंध मारी करना चाहते हैं. लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है. विपक्ष बेनकाब हो चुके हैं.

'आम्बेडकर को दिया सम्मान'

डॉ निर्मल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े पंच तीर्थों का विकास करवाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव आम्बेडकर की फोटो सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने के लिए आदेश दिए. आजादी के बाद पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा जारी किया गया. जिसमें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आज अनुसूचित जाति के युवा उद्यमी बन रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

'हो रहा दलितों का विकास'

डॉ निर्मल ने कहा आज अनसूचित जातियों के पास पक्के आवास हैं. उनके घरों में शौचालय हैं. उनके आवासों में बिजली की रोशनी है. सरकार ने सभी को गैस सिलेंडर दिया है. उन्होंने कहा कि ये आजादी के बाद पहली बार घटित हो रहा है. दलितों का यह विकास कांग्रेस, सपा, बसपा को रास नहीं आ रहा है. सभी दल प्रदेश में हाथरस के बहाने साजिश में लगे हुए थे, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.

'सफाईकर्मियों के धुले पैर'

डॉ निर्मल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कुंभ मेला प्रयागराज में सफाईकर्मियों का पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया. दलितों के भाजपा प्रेम से विपक्ष घबरा गया है. विपक्ष नफरत फैलाकर अपनी सियासत चमकाना चाहता है.

'दलित उत्पीड़न पर हो रही कठोर कार्रवाई'

डॉ निर्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न पर गंभीर कार्रवाई की जा रही है. बलरामपुर, आजमगढ़ तथा बदायूं में दलितों के साथ आगजनी, हत्या, बलात्कार के मामले में सभी आरोपी जेल भेजे गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इन्हें शीघ्र सजा मिलेगी.

बलरामपुर : जिले के गैंसड़ी इलाके के एक गांव में गैंगरेप के बाद मौत की शिकार हुई युवती के परिजनों से मिलने, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल पहुंचे. जहां उन्होंने बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बढ़ते आत्मविश्वास और विकास से विपक्षी दल सदमे में है. विपक्ष फसाद कराकर दलितों के वोट बैंक में सेंध मारी करना चाहते हैं. लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है. विपक्ष बेनकाब हो चुके हैं.

'आम्बेडकर को दिया सम्मान'

डॉ निर्मल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े पंच तीर्थों का विकास करवाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव आम्बेडकर की फोटो सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने के लिए आदेश दिए. आजादी के बाद पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा जारी किया गया. जिसमें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत आज अनुसूचित जाति के युवा उद्यमी बन रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

'हो रहा दलितों का विकास'

डॉ निर्मल ने कहा आज अनसूचित जातियों के पास पक्के आवास हैं. उनके घरों में शौचालय हैं. उनके आवासों में बिजली की रोशनी है. सरकार ने सभी को गैस सिलेंडर दिया है. उन्होंने कहा कि ये आजादी के बाद पहली बार घटित हो रहा है. दलितों का यह विकास कांग्रेस, सपा, बसपा को रास नहीं आ रहा है. सभी दल प्रदेश में हाथरस के बहाने साजिश में लगे हुए थे, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.

'सफाईकर्मियों के धुले पैर'

डॉ निर्मल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कुंभ मेला प्रयागराज में सफाईकर्मियों का पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया. दलितों के भाजपा प्रेम से विपक्ष घबरा गया है. विपक्ष नफरत फैलाकर अपनी सियासत चमकाना चाहता है.

'दलित उत्पीड़न पर हो रही कठोर कार्रवाई'

डॉ निर्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न पर गंभीर कार्रवाई की जा रही है. बलरामपुर, आजमगढ़ तथा बदायूं में दलितों के साथ आगजनी, हत्या, बलात्कार के मामले में सभी आरोपी जेल भेजे गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इन्हें शीघ्र सजा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.