बलरामपुर: जिले में बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के गुर्दे की पथरी का सफल ऑपरेशन कर चार इंच की पथरी निकाली है. मरीज अब स्वस्थ है, उसके दोनों गुर्दे सही हैं. बताया जाता है कि राजाजीपुरम निवासी विष्णु तिवारी को कई दिन से बुखार के साथ पेशाब में दिक्कत थी. मरीज की जांच कराई गई. पेशाब में संक्रमण होने पर डॉ. एसके पांडेय ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें दाहिने गुर्दे में चार इंच की पथरी निकली.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि मरीज की सहमति पर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन डॉ. राजीव लोचन और डॉ. एसके पांडेय की अगुवाई में मंगलवार को किया गया. करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने मरीज के गुर्दे से चार इंच की पथरी को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की.
पथरी काफी बड़ी होने की वजह से टुकड़ों में काटकर उसे बाहर निकाला गया. मरीज को होश आने के बाद आईसीयू से हटाकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. ऑपरेशन टीम में डॉ. धर्मदेव, डॉ. पीयूष और स्टाफ नर्स विनीता भी मौजूद थीं.