ETV Bharat / state

आधी रात को डीएम-एसपी उतरे सड़कों पर, करवाया लॉकडाउन का पालन

बलरामपुर में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने के लिए डीएम और एसपी ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पैदल निकल कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. डीएम और एसपी की टीम ने कर्फ्यू के अनुपालन में दुकानें बंद करने की अपील की.

रात में डीएम-एसपी ख़ुद उतरे सड़कों पर
रात में डीएम-एसपी ख़ुद उतरे सड़कों पर
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:50 AM IST

बलरामपुर: जिले में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने के लिए डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पैदल निकल कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. डीएम और एसपी की टीम ने कर्फ्यू के अनुपालन में दुकानें बंद करने की अपील की. उन्होंने नगर के प्रमुख बाजारों में गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर के जरिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और अपनी दुकानों पर 6 गज की दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

आधी रात को डीएम-एसपी उतरे सड़कों पर

जिले में 595 कोरोना केस
गौरतलब है कि जिले में शनिवार तक 595 कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रत्येक रविवार को मिनी कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. रविवार को जिले में दवा, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, रेस्टोरेंट और भोजनालय को छोड़कर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगें. इसके अलावा सोमवार से जिले में रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कहर बरपा रहा कोरोना, बलरामपुर में सख्ती करेगा प्रशासन

इन गतिविधियों में रहेगी छूट
इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं, गतिविधियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी पहले की ही तरह लागू रहेगी. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है. आदेश का अनुपालन न करने वाले व्यक्ति पर पहली बार में 1000 रूपये तथा दूसरी बार में अधिकतम रू 10,000 तक का जुर्माना किया जाएगा.

क्या बोले अपर जिलाधिकारी
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में कोरोना चेन को तोड़ने के लिए 35 घंटे के संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी श्रुति ने अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया है. लोगों से अपील है कि वह अपने घरों पर ही रहें. मास्क पहने, हाथ धुलते रहें.

बलरामपुर: जिले में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने के लिए डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पैदल निकल कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. डीएम और एसपी की टीम ने कर्फ्यू के अनुपालन में दुकानें बंद करने की अपील की. उन्होंने नगर के प्रमुख बाजारों में गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर के जरिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और अपनी दुकानों पर 6 गज की दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

आधी रात को डीएम-एसपी उतरे सड़कों पर

जिले में 595 कोरोना केस
गौरतलब है कि जिले में शनिवार तक 595 कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए प्रत्येक रविवार को मिनी कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. रविवार को जिले में दवा, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, रेस्टोरेंट और भोजनालय को छोड़कर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगें. इसके अलावा सोमवार से जिले में रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कहर बरपा रहा कोरोना, बलरामपुर में सख्ती करेगा प्रशासन

इन गतिविधियों में रहेगी छूट
इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं, गतिविधियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी पहले की ही तरह लागू रहेगी. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है. आदेश का अनुपालन न करने वाले व्यक्ति पर पहली बार में 1000 रूपये तथा दूसरी बार में अधिकतम रू 10,000 तक का जुर्माना किया जाएगा.

क्या बोले अपर जिलाधिकारी
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में कोरोना चेन को तोड़ने के लिए 35 घंटे के संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी श्रुति ने अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया है. लोगों से अपील है कि वह अपने घरों पर ही रहें. मास्क पहने, हाथ धुलते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.