ETV Bharat / state

मोबाइल का चार्जर मांगने पर गर्भवती बहू की पिटाई, केस दर्ज

मोबाइल चार्ज करने के लिए ससुर से चार्जर मांगने पर ससुराली जनों ने गर्भवती बहू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है.

बहू की पिटाई.
बहू की पिटाई.
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:35 PM IST

बलरामपुरः थाना तुलसीपुर में नई बाजार चौक निवासी समीक्षा कसौधन को उसके ससुराल के लोगों ने जमकर पीटा है. पिटाई से समीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई. घर में हंगामा देख पड़ोसियों के सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

लगाया गंभीर आरोप

विवाहिता ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए रविवार रात्रि उसने अपने ससुर से चार्जर मांगा. इस पर ससुर ने कहा कि अपने मायके से चार्जर लाई थी. इसी पर उसने कहा कि उसके पिता की जितनी क्षमता थी, उससे अधिक दहेज दिया है. इसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसी दौरान उसके पति सुनील कुमार सहित पूरे परिवार मिलकर मारने पीटने लगे. सभी से बचने के लिए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाने पर उसकी जान बची.

इसे भी पढ़ें- 'मर गए हैं मेरे बापू, शव घर पहुंचा दो बाबू'

क्या बोले उपाधीक्षक तुलसीपुर

सोमवार को उपाधीक्षक उदयराज सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके ससुर शत्रुघ्न लाल, पति सुनील कुमार, सास कमला देवी, देवर सर्वेशचंद तथा ननद सीमा कसौधन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मामला दर्ज लिया गया है. साथ ही पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ही समीक्षा की शादी सुनील से हुई थी. घटना में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई है. विवाहिता का मायका नेपाल में है, नेपाल सीमा बंद होने के चलते गैसड़ी में अपने एक रिस्तेदार के यहां गई है.

बलरामपुरः थाना तुलसीपुर में नई बाजार चौक निवासी समीक्षा कसौधन को उसके ससुराल के लोगों ने जमकर पीटा है. पिटाई से समीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई. घर में हंगामा देख पड़ोसियों के सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

लगाया गंभीर आरोप

विवाहिता ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए रविवार रात्रि उसने अपने ससुर से चार्जर मांगा. इस पर ससुर ने कहा कि अपने मायके से चार्जर लाई थी. इसी पर उसने कहा कि उसके पिता की जितनी क्षमता थी, उससे अधिक दहेज दिया है. इसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसी दौरान उसके पति सुनील कुमार सहित पूरे परिवार मिलकर मारने पीटने लगे. सभी से बचने के लिए पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाने पर उसकी जान बची.

इसे भी पढ़ें- 'मर गए हैं मेरे बापू, शव घर पहुंचा दो बाबू'

क्या बोले उपाधीक्षक तुलसीपुर

सोमवार को उपाधीक्षक उदयराज सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके ससुर शत्रुघ्न लाल, पति सुनील कुमार, सास कमला देवी, देवर सर्वेशचंद तथा ननद सीमा कसौधन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मामला दर्ज लिया गया है. साथ ही पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ही समीक्षा की शादी सुनील से हुई थी. घटना में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई है. विवाहिता का मायका नेपाल में है, नेपाल सीमा बंद होने के चलते गैसड़ी में अपने एक रिस्तेदार के यहां गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.