ETV Bharat / state

बलरामपुर: दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर - जमीन पर अवैध कब्जा

यूपी के बलरामपुर जिले में दबंग भाइयों का दिव्यांग परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दिव्यांग परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस समझौता करने की बात कह रही है. वहीं अवैध निर्माण रोकने पर दबंग मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं.

balrampur news
दिव्यांग की जमीन पर कब्जा.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:23 PM IST

बलरामपुरः जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें न तो पुलिस का खौफ रह गया है और न ही नियम कानून का डर. ऐसा ही मामला जिले के कोतवाली देहात थाने से आया है, जहां गांव के ही दबंगों ने दिव्यांग परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं दिव्यांग परिवार दर भटकने को मजबूर हो रहा है.

दिव्यांग के परिवार ने दी जानकारी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा कोट से जुड़ा हुआ है. यहां के रहने वाले दो दबंग भाइयों ने दिव्यांग शिव कुमार के घर के सामने बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया. पीड़ित के घर के सामने उसी की जमीन पर अस्थाई निर्माण करवाकर चौकी डाल दी है. ईंट मंगवा लिया और फिर निर्माण करवाने की तैयारी कर रहे हैं. पीड़ित द्वारा मना करने पर दबंग मारने-पीटने व जान लेने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस पर समौझाता करवाने का आरोप
पीड़ित दिव्यांग शिव कुमार की पत्नी कमला देवी ही इस मामले को लेकर ऑफिस दर ऑफिस के चक्कर काट रही हैं. उनकी मानें तो उनके घर के दरवाजे के सामने उनकी पुश्तैनी जमीन है. जिस पर उनका शौचालय बना हुआ है. कमला देवी ने बताया कि गांव के कुछ दबंग घर के सामने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. गांव के ही धर्मेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह ने जबरदस्ती घर के सामने बल्ली लगाकर आने-जाने का रास्ता तक बंद कर दिया है. मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होगी कार्रवाई
पीड़िता के अनुसार उसने कोतवाली देहात को बीते 6 जुलाई को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक उसे पुलिस और प्रशासन द्वारा किसी तरह की मदद नहीं मिली है. जबकि थाने में बुलाकर पुलिस कमला देवी से दबंगों से समझौता कर लेने की बात कह रही हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामले को संज्ञान में लाया गया है. इस मामले पर सीओ सिटी से फोन पर बात की है और मामले के निस्तारण के लिए निर्देश हैं. पीड़िता के साथ न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुरः जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें न तो पुलिस का खौफ रह गया है और न ही नियम कानून का डर. ऐसा ही मामला जिले के कोतवाली देहात थाने से आया है, जहां गांव के ही दबंगों ने दिव्यांग परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वहीं दिव्यांग परिवार दर भटकने को मजबूर हो रहा है.

दिव्यांग के परिवार ने दी जानकारी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा कोट से जुड़ा हुआ है. यहां के रहने वाले दो दबंग भाइयों ने दिव्यांग शिव कुमार के घर के सामने बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया. पीड़ित के घर के सामने उसी की जमीन पर अस्थाई निर्माण करवाकर चौकी डाल दी है. ईंट मंगवा लिया और फिर निर्माण करवाने की तैयारी कर रहे हैं. पीड़ित द्वारा मना करने पर दबंग मारने-पीटने व जान लेने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस पर समौझाता करवाने का आरोप
पीड़ित दिव्यांग शिव कुमार की पत्नी कमला देवी ही इस मामले को लेकर ऑफिस दर ऑफिस के चक्कर काट रही हैं. उनकी मानें तो उनके घर के दरवाजे के सामने उनकी पुश्तैनी जमीन है. जिस पर उनका शौचालय बना हुआ है. कमला देवी ने बताया कि गांव के कुछ दबंग घर के सामने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. गांव के ही धर्मेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह ने जबरदस्ती घर के सामने बल्ली लगाकर आने-जाने का रास्ता तक बंद कर दिया है. मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होगी कार्रवाई
पीड़िता के अनुसार उसने कोतवाली देहात को बीते 6 जुलाई को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक उसे पुलिस और प्रशासन द्वारा किसी तरह की मदद नहीं मिली है. जबकि थाने में बुलाकर पुलिस कमला देवी से दबंगों से समझौता कर लेने की बात कह रही हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामले को संज्ञान में लाया गया है. इस मामले पर सीओ सिटी से फोन पर बात की है और मामले के निस्तारण के लिए निर्देश हैं. पीड़िता के साथ न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.