ETV Bharat / state

युवक को घर बुलाकर धारदार हथियार से की हत्या, कुछ दिन पहले मुंबई से आया था - balrampur youth murder

बलरामपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या (Balrampur Youth Murder) कर दी गई. उसका शव बाग में पड़ा मिला. युवक कुछ दिन पहले मुंबई से आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:37 PM IST

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. युवक का शव गांव के पास एक बाग में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

बताया जा रहा है कि रमवापुर गांव निवासी अब्दुल्ला (36) पिछले महीने मुंबई से गांव लौटा था. रात में करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे बुलाया. खाना खाने जा रहे अब्दुल्ला अपनी पत्नी को अभी आ रहा हूं कहकर चला गया. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो पत्नी रहमतुननिशा ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन की घंटी बजती रही. लेकिन, अब्दुल्ला का फोन नहीं उठा. कई बार फोन न उठाने पर पत्नी खाना खाकर सो गई. सुबह तक अब्दुल्ला के न आने पर उसकी तलाश की जाने लगी. तभी एक लड़की ने बताया कि अब्दुल्ला का शव गांव के पास बाग में पड़ा है.

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम को एक घर के पास से खून की धब्बे मिले हैं. युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार करके हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है. संभावना यह भी है कि युवक की हत्या कर शव को बाग में फेंका गया है. उसके शरीर पर जैकेट उतार कर रखा गया है. बताया जा रहा है कि युवक अभी कुछ सप्ताह पूर्व ही मुंबई से आया था. अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. युवक का शव गांव के पास एक बाग में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

बताया जा रहा है कि रमवापुर गांव निवासी अब्दुल्ला (36) पिछले महीने मुंबई से गांव लौटा था. रात में करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसे बुलाया. खाना खाने जा रहे अब्दुल्ला अपनी पत्नी को अभी आ रहा हूं कहकर चला गया. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो पत्नी रहमतुननिशा ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन की घंटी बजती रही. लेकिन, अब्दुल्ला का फोन नहीं उठा. कई बार फोन न उठाने पर पत्नी खाना खाकर सो गई. सुबह तक अब्दुल्ला के न आने पर उसकी तलाश की जाने लगी. तभी एक लड़की ने बताया कि अब्दुल्ला का शव गांव के पास बाग में पड़ा है.

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम को एक घर के पास से खून की धब्बे मिले हैं. युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार करके हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है. संभावना यह भी है कि युवक की हत्या कर शव को बाग में फेंका गया है. उसके शरीर पर जैकेट उतार कर रखा गया है. बताया जा रहा है कि युवक अभी कुछ सप्ताह पूर्व ही मुंबई से आया था. अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: घर बैठे नौकरी की चाहत में लुटी अस्मत, प्रतापगढ़ बुलाकर 5 लोगों ने विवाहिता से किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें: गांव के लोगों ने चोरी के लिए बनायी कंपनी, टार्गेट तय करके देते थे वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.