बलरामपुर: जिले के हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव के शौचालय में 7 जुलाई को तेज विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट की आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई थी. इस तेज विस्फोट से आसपास के कई मकानों में दरारें आ गई थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले खुलासा कर एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध बंदूक भी बरामद की है.
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के हरैया थाना के अंतर्गत के गुंगौली कला गांव में 7 जुलाई की रात तेज धमाके के बीच विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट से आसपास के कई मकानों में दरारें आ गई थी. जिस मकान में विस्फोट हुआ था. उस मकान का शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस विस्फोट की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घटना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एसएसबी की मदद लेते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. जिस घर में विस्फोट हुआ था, उस घर के सभी सदस्य फरार हो गए थे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी केशव कुमार ने बताया कि गुंगौली कला गांव में 7 जुलाई की रात तेज विस्फोट हुआ था. इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि गांव निवासी आरिफ उर्फ गुड्डू धुनिया के पास एक अवैध बंदूक है. जो पहले पटाखे बनाने का कार्य करता था. आरोपी बंदूक से जंगल में शिकार करता था. आरिफ उस बंदूक में इस्तेमाल करने के लिए डेढ़ किलो बारूद अजमेर नाम के युवक से एक हजार रुपये में खरीदा था.
आरिफ ने पुलिस को बताया कि बारूद का प्रयोग दो बार शिकार करने के लिए किया था. इसके अलावा एक किलो से अधिक बचे बारूद को पत्नी को छिपाने को दिया था. उसकी पत्नी नूरजहां ने घर में बने सेफ्टी टैंक के पास जमीन खोदकर बारूद को छिपाकर उसके ऊपर टीन सेड लगा दी थी. जिससे दोबारा बारूद प्रयोग के लिए सुरक्षित रहे. आरोपी ने बताया कि वह बंदूक को फतेह मोहम्मद नाम के युवक को छिपाने के लिए दी थी. हादसे के बाद फतेह ने बंदूक को जमीन के अंदर खोदकर छिपा दी थी. एसपी ने बताया कि अजमेर के पास इतना बारूद कहां से आया. इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू धुनिया, उसका बेटा इकबाल, गुड्डू की पत्नी नूरजहां, अजमेर और फतेह मोहम्मद को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- अतीक की हत्या के बाद भी नहीं सुधरा बेटा अली अहमद, जेल में बैठकर मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज