बलरामपुर: जनपद में तेंदुए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एकबार फिर तेंदुए के हमले से 2 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची बलरामपुर वन विभाग की टीम का ग्रामीणों से झड़प हो गई. एसएसबी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक, सोहेलवा वन क्षेत्र के जरवा इलाके के हलोरा गांव निवासी किसान कलाम अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. किसान की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को देख तेंदुआ पास की झाड़ी में छिप गया. परिजनों ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान झाड़ियों में छिपा तेंदुआ दिख गया. ग्रामीणों और वन विभाग की टीम तेंदुए को भगाने का प्रयास किया. इस दौरान तेंदुए ने अब्दुल रहमान नाम के युवक पर भी हमला कर दिया. इस लापरवाही के बीच ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के बीच झड़प हो गई. मामला बिगड़ता देख भारत नेपाल सीमा पर तैनात 9वीं बटालियन एसएसबी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही घायल कलाम और अब्दुल रहमान को तुलसीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी माधव बाक्स सिंह ने बताया कि दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. इस हमले में दोनों ग्रामीण घायल हो गए. तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम को लगाया गया है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.