बलरामपुरः जिला पुलिस ने हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. तुलसीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने हवाला का काम करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. इनके पास से हवाला के 4 लाख रुपये बरामद किया गए हैं.
हवाला कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि तुलसीपुर बाजार में कुछ लोग हवाला का अवैध कारोबार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर तुलसीपुर थाना और एसओजी टीम ने हवाला के अवैध कारोबार करने वालों की तलाश करने लगी. इसके बाद पुलिस टीम ने हरैया तिराहा निकट बसंतलाल इंटर कालेज के पास छापा मारा. यहां पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया.'
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल, 9 फर्जी आधार कार्ड, 2 लैपटॉप, पैनड्राइव, पास बुक एटीएम कार्ड, चेक बुक और 4 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र निवासी निगाह मोहम्मद पुत्र चौधरी और नेमतुल्लाह खान पुत्र शिगबतुल्लाह के रूप में हुई. वहीं, गिरफ्तार तीसरा अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अब्दुल लतीफ सिद्वार्थनगर के अजगर थाना क्षेत्र के डुमरियागंज का रहने वाला है. पुलिस ने 3 को जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस कई मुद्दों पर जांच कर रही है.
बता दें की बलरामपुर के उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, ललिया इलाके के रहने वाले हजारों की संख्या में लोग सऊदी अरब, दुबई, कतर, शारजाह, मध्य एशिया सहित पश्चिमी देशों में रहते हैं. इन देशों से बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन किया जाता है, जिससे हवाला कारोबार की संभावना बनी रहती है. पुलिस इन लेन-देन पर लगातार पैनी नजर बनाए रखती है.
ये भी पढ़ेंः लेखपाल को घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, खेत से रोड हटाने के लिए मांगी थी घूस