ETV Bharat / state

बलरामपुर में घने कोहरे में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत, 20 लोग घायल

बलरामपुर में घने कोहरे की वजह से यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पलट (Roadways Bus Overturned in Balrampur) गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत और 20 अन्य यात्री घायल हो गए.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:09 PM IST

डीएम ने बताया.

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तुलसीपुर क्षेत्र में सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत और 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला शुक्रवार की सुबह बलरामपुर रोडवेज की एक बस यात्रियों को लेकर तुलसीपुर की ओर जा रही है. जानकारी के अनुसार बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. बस शिवानगर गांव के पास पहुंची थी. इस दौरान बढ़नी-बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दो यात्रियों की दिलीप प्रजापति (22) और एक अन्य यात्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

इस पूरे मामले में डीएम अरविंद कुमार सिंह, एसपी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. इस मामले में डीएम ने यात्रियों से हाल चाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार इस बस से 30 यात्री अवरहवा गांव के निवासी थे. सभी एक मेले में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया. डीएम ने जांच करने का आदेश दिया है.

यह भी पढे़ं- महिला की हत्या में पति, पत्नी, बेटा और बहू को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कैद की सजा

यह भी पढे़ं- 62 साल की उम्र में एलएलबी परीक्षा में दो बार नकल करते दबोचे गए बुजुर्ग, कॉपी सील

डीएम ने बताया.

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तुलसीपुर क्षेत्र में सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत और 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला शुक्रवार की सुबह बलरामपुर रोडवेज की एक बस यात्रियों को लेकर तुलसीपुर की ओर जा रही है. जानकारी के अनुसार बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. बस शिवानगर गांव के पास पहुंची थी. इस दौरान बढ़नी-बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दो यात्रियों की दिलीप प्रजापति (22) और एक अन्य यात्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

इस पूरे मामले में डीएम अरविंद कुमार सिंह, एसपी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. इस मामले में डीएम ने यात्रियों से हाल चाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार इस बस से 30 यात्री अवरहवा गांव के निवासी थे. सभी एक मेले में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया. डीएम ने जांच करने का आदेश दिया है.

यह भी पढे़ं- महिला की हत्या में पति, पत्नी, बेटा और बहू को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कैद की सजा

यह भी पढे़ं- 62 साल की उम्र में एलएलबी परीक्षा में दो बार नकल करते दबोचे गए बुजुर्ग, कॉपी सील

Last Updated : Dec 15, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.