ETV Bharat / state

बलरामपुर में पूर्व विधायक की करोड़ों की संपत्ति जब्त - बलरामपुर की न्यूज

बलरामपुर में पूर्व विधायक की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर दी.

ोे्ि
ोे्
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:41 PM IST

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला से समाजवादी पार्टी के दो बार विधायक रह चुके आरिफ अनवर हाशमी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को प्रशासन पहले ही भूमाफिया घोषित कर चुका है. आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ स्थित 1 करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है. इससे पूर्व भी पूर्व विधायक की 112 करोड़ की संपति कुर्क की जा चुकी है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया की जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क की गई है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई है.

उनके द्वारा अर्जित की गई सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4, जनपद लखनऊ में स्थित 2200 वर्ग फुट के भूखण्ड को जब्त किया गया है. इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपए है. उन्होंने बताया की इसके पूर्व भी भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 114 करोड़ 67 लाख रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर अब तक 27 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं. अभी एक सप्ताह पूर्व ही उन्हें कूटरचित दस्तावेज के जरिए सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ेंः देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला से समाजवादी पार्टी के दो बार विधायक रह चुके आरिफ अनवर हाशमी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को प्रशासन पहले ही भूमाफिया घोषित कर चुका है. आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ स्थित 1 करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है. इससे पूर्व भी पूर्व विधायक की 112 करोड़ की संपति कुर्क की जा चुकी है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया की जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति कुर्क की गई है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई है.

उनके द्वारा अर्जित की गई सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4, जनपद लखनऊ में स्थित 2200 वर्ग फुट के भूखण्ड को जब्त किया गया है. इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपए है. उन्होंने बताया की इसके पूर्व भी भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 114 करोड़ 67 लाख रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर अब तक 27 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं. अभी एक सप्ताह पूर्व ही उन्हें कूटरचित दस्तावेज के जरिए सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ेंः देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.