बलरामपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव आगामी 26 अप्रैल को तीसरे चरण में होना है, जिसके लिए 14 अप्रैल से प्रधान, बीडीसी, वीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान व बीडीसी पद के लिए जिले के 9 विकासखंडों पर नामांकन की व्यवस्था की गई है. जबकि जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्यशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया. नामांकन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने कोरोना गाइडलाइन्स का जमकर उल्लंघन किया.
यह भी पढ़ें: 145 मतदानकर्मी प्रशिक्षण से रहे नदारद, दोबारा मिलेगा मौका
नौ विकास खंडों में हुआ पर्चा दाखिल
जिले के 9 विकासखण्डों पर चल रहे वीडीसी, प्रधान और बीडीसी सदस्य पद के नामांकन में जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई. यहां सदर विकासखण्ड में प्रधान और बीडीसी सदस्यों के नामांकन के लिए 4 काउंटर बनाए गए थे, जहां प्रत्यशियों की भारी भीड़ लगी हुई थी. यहां पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और जांच के लिए लगाई गई स्वास्थ्य टीम केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी. हालांकि जब हमारे कैमरे ने उन्हें कवर करना शुरू किया तो औपचारिक तौर पर स्वास्थ्यकर्मियों ने ब्लॉक पर आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी.
कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत पद के लिए किया गया पर्चा दाखिल
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने कलेक्ट्रेट आए प्रत्याशियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. प्रत्याशी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए. वहीं प्रत्याशियों ने कहा कि हम चुनावी क्षेत्र में इस तरह के नियमों का पालन कर रहे हैं. कभी-कभी समस्या होती है तो मास्क उतार लेते हैं. बाकी समय सैनिटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करते हुए ही प्रचार-प्रसार व नामांकन कर रहे हैं.
16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला
जिले में 16 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता आने वाले 26 अप्रैल को तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दौरान 800 ग्रामसभाओं, 40 जिला पंचायत क्षेत्रों, 934 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 10,038 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. जिले में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं और इस दौरान तकरीबन 7000 मत पेटिकाओं का प्रयोग किया जाएगा. चुनाव में 67,15,096 मतपत्रों का प्रयोग होना है.
पालन नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी व सीडीओ रिया केजरीवाल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन करवाने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य है. हमने सभी जगहों पर हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, अन्य तमाम चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई है. कोशिश है कि चुनाव को सकुशल निपटाया जा सके. उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं या कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जुर्माना व चालान की कार्रवाई की जा रही है.