बलरामपुरः कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशन पर अब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक जिलों में धरना और उपवास करके योगी सरकार को बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग भी उठाई जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को दीपांकर सिंह के आवास पर एक दिवसीय अनशन पर बैठे और योगी सरकार की नीतियों की भर्त्सना की.
मुकदमों को वापस लेने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की अजय सिंह बिष्ट की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी के दौरान लगाई गई 1000 बसों पर केवल राजनीतिक मंशा के कारण योगी सरकार ने रोक लगाई. इस दौरान हमारे नेता और प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. हम उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग करते हैं कि वह हमारे कार्यकर्ताओं पर लगाए गए फर्जी आरोपों और दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लें. हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जल्द से जल्द रिहा करें.