बलरामपुर: जिले में कोविड-19 निर्देशों तथा धारा 144 उल्लंघन मामले पर जनपद के उतरौला कोतवाली में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सहित 80 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
उतरौला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक उमेश सिंह की तहरीर पर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, डॉक्टर अब्दुल मन्नान,जिलाध्यक्ष नूरुद्दीन, होटल मैनेजर सहित 80 लोगों के खिलाफ कोविड-19 तथा धारा 144 उल्लंघन मामले पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बिना मास्क लगाए कार्यक्रम संचालित कर रहे थे प्रदेश अध्यक्ष
रविवार को एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली अपने समर्थकों के साथ उतरौला के होटल ताज पहुंचे थे. वहां प्रदेश अध्यक्ष द्वारा डॉ. अब्दुल मन्नान को विधानसभा उतरौला का प्रत्याशी घोषित करते हुए कार्यकर्ताओं का संबोधन हुआ था. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा थे, जिसमें आधे से अधिक लोग बिना मास्क के थे. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. प्रशासन के मुताबिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी. जिलें में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. अब्दुल मन्नान खुद भी भीड़ में मास्क नहीं लगाए थे.
बलरामपुर में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सहित 80 पर मुकदमा दर्ज - एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली
यूपी के बलरामपुर जिले में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सहित अस्सी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बलरामपुर: जिले में कोविड-19 निर्देशों तथा धारा 144 उल्लंघन मामले पर जनपद के उतरौला कोतवाली में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सहित 80 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
उतरौला प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उपनिरीक्षक उमेश सिंह की तहरीर पर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, डॉक्टर अब्दुल मन्नान,जिलाध्यक्ष नूरुद्दीन, होटल मैनेजर सहित 80 लोगों के खिलाफ कोविड-19 तथा धारा 144 उल्लंघन मामले पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बिना मास्क लगाए कार्यक्रम संचालित कर रहे थे प्रदेश अध्यक्ष
रविवार को एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली अपने समर्थकों के साथ उतरौला के होटल ताज पहुंचे थे. वहां प्रदेश अध्यक्ष द्वारा डॉ. अब्दुल मन्नान को विधानसभा उतरौला का प्रत्याशी घोषित करते हुए कार्यकर्ताओं का संबोधन हुआ था. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा थे, जिसमें आधे से अधिक लोग बिना मास्क के थे. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. प्रशासन के मुताबिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी. जिलें में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. अब्दुल मन्नान खुद भी भीड़ में मास्क नहीं लगाए थे.