बलरामपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण आए लोगों अपनी जान गंवानी पड़ती है. नवबंर माह को भले ही यातायात माह के रूप में मनाया जाता हो, लेकिन लोगों को कानून का कोई डर नहीं है. ऐसा ही एक मामला तुलसीपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. रविवार की दोपहर को तुलसीपुर-हरैया मुख्य सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई. टक्कर लगने से बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम पसकमा लखमीपुर के रहने वाले हैं. रविवार को सोनू, हेमंत और विकास किसी काम से तुलसीपुर गए थे. तुलसीपुर से लौटते समय करौंदा गांव के पास बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूटकर बाइक सवारों के ऊपर गिर गया. घटना में बाइक चला रहे सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सीओ तुलसीपुर ने बताया कि घटना बाइक के अनियंत्रित होकर एक खंभे में टकरा जाने के कारण हुई है. घटनास्थल से घायलों को इलाज के लिए तुलसीपुर सीएचसी भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.