बलरामपुर: 26 दिसंबर रविवार को जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के रूप नगर ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मिली सूचना पर महाराजगंज तराई प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम रूपनगर के निकट खरझार नाला के पास छिपे अपराधी शिवनरायन उर्फ इस्वी यादव को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफल हुए. आरोपी के पास से एक तमंचा, 2 खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा उर्फ मिठाई लाल का भाइयों के साथ मिलकर 26 दिसंबर को खेत के पास हत्या कर दी थी.
पकड़े गए आरोपी शिवनारायन की जानकारी पर पुलिस ने हत्या में लिप्त अन्य दोनों भाइयों राम नारायण व श्याम नारायण पुत्र स्वामी दयाल निवासी ग्राम रूपनगर को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि घटना में एक अन्य आरोपी की तलाश चल रही है. शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
26 दिसंबर को ग्राम प्रधान की हुई थी दिनदहाड़े हत्या
महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर के प्रधान राधेश्याम की हत्या गन्ने के खेत में हुई थी. उस दौरान घटनास्थल पर एक और ग्रामीण मनीष बेहोश की अवस्था में घायल मिला था.
इसे भी पढे़ं- 22 लाख की लूट का खुलासा, मुनीम ने ही रची थी साजिश