ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - up latest news

यूपी के बलरामपुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ता केपी शुक्ला की निर्मम हत्या के बाद पुलिस एक्शन के मूड में है. हर्रैया पुलिस ने हत्या में शामिल पांच नामजद अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

balrampur-police-arrested-three-accused-in-bjp-worker-murder-case
balrampur-police-arrested-three-accused-in-bjp-worker-murder-case
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:41 PM IST

बलरामपुर: पुलिस ने इस वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के पास बलदेव नगर चौराहे से की गई. एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिस दिन वारदात हुई थी, उसी दिन तीन स्पेशल टीमों का गठन करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रवाना कर दिया गया था.

जानकारी देते सीओ तुलसीपुर प्रभात सिंह
वारदात थाना हरैया क्षेत्र के भड़सहिया गांव के पास हुई थी, यहां भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद शुक्ला भड़सहिया से अपने गांव बल्दीडीह जा रहे थे. तभी पीछे से ट्रैक्टर सवार ने उन्हें ठोकर मार कर गिरा दिया और पहले तो उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया. फिर उसके बाद कई बार ट्रैक्टर से कुचला गया था, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विपक्षियों ने इनके ऊपर पहले भी जानलेवा हमला किया था.भाजपा कार्यकर्ता केपी शुक्ला की पत्नी ममता शुक्ला की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध हर्रैया सतघरवा थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था. घटना में शामिल राहुल, सतीश और जितेंद्र पांडे को हरैया के बरदौलिया तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में आरोपियों का सहयोग करने वाले रामनिवास यादव और बच्चा राम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत का मामला: मृतक की मां बोली पुलिस वाले चोर, नाम खोलता इसलिए कर दी हत्या



सीओ तुलसीपुर प्रभात सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों के साथ-साथ उनके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल रवाना करने की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का काम किया जाएगा.

बलरामपुर: पुलिस ने इस वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के पास बलदेव नगर चौराहे से की गई. एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिस दिन वारदात हुई थी, उसी दिन तीन स्पेशल टीमों का गठन करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रवाना कर दिया गया था.

जानकारी देते सीओ तुलसीपुर प्रभात सिंह
वारदात थाना हरैया क्षेत्र के भड़सहिया गांव के पास हुई थी, यहां भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद शुक्ला भड़सहिया से अपने गांव बल्दीडीह जा रहे थे. तभी पीछे से ट्रैक्टर सवार ने उन्हें ठोकर मार कर गिरा दिया और पहले तो उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया. फिर उसके बाद कई बार ट्रैक्टर से कुचला गया था, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विपक्षियों ने इनके ऊपर पहले भी जानलेवा हमला किया था.भाजपा कार्यकर्ता केपी शुक्ला की पत्नी ममता शुक्ला की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध हर्रैया सतघरवा थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था. घटना में शामिल राहुल, सतीश और जितेंद्र पांडे को हरैया के बरदौलिया तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में आरोपियों का सहयोग करने वाले रामनिवास यादव और बच्चा राम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत का मामला: मृतक की मां बोली पुलिस वाले चोर, नाम खोलता इसलिए कर दी हत्या



सीओ तुलसीपुर प्रभात सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों के साथ-साथ उनके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल रवाना करने की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.