बलरामपुर: समाजवादी पार्टी से उतरौला व सदुल्लाह नगर विधानसभा से विधायक रहे डॉ. आरिफ अनवर हाशमी पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है. ग्राम समाज, नवीन परती, तालाब व खेत खलिहान की जमीन के कागजों में हेराफेरी कर कब्जा करने के आरोप में 2018 में दर्ज हुए एक मुकदमें में डॉ. हाशमी को बलरामपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
- बलरामपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार.
- गिरफ्तारी के बाद सरकारी दबाव में कार्रवाई करने की कही बात.
- सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने का है आरोप.
कोर्ट में पेश होने के बाद जेल जाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि साल 1994 में किसान बालिका इंटर कॉलेज के लिए ग्रामसभा की जमीन दी गई थी. इंटर कॉलेज के निर्माण में सरकार ने पैसा दिया और सरकार ने आदेश किया कि इसका स्वामित्व राज्य सरकार का होगा. एसडीएम को इसमें सचिव बनाया गया और डीएम को अध्यक्ष और जिला विद्यालय निरीक्षक उस इंटर कॉलेज के सदस्य हैं. इसके बाद से साल 1997 से लेकर आज तक यह विद्यालय चल रहा है. इसके बाद भी मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में फर्जी एफआईआर दर्ज कर मुझे जेल भेजा जा रहा है. मुझे न्याय जरूर मिलेगा, क्योंकि मेरे और मेरे परिवार का भी पैसा इस विद्यालय में लगा है. इसमें गरीब वर्ग की बच्चियां इंटर तक निशुल्क शिक्षा पाती हैं. कूटरचित तरीके से जमीन कब्जा करने के आरोपों पर पूर्व विधायक ने बताया कि इसमें किसी तरह का हेरफेर नहीं किया गया है. एसडीएम उतरौला के यहां से धारा 24 की कार्रवाई की गई. इसके बाद ग्राम समाज ने प्रस्ताव करके जमीन इंटर कॉलेज के नाम की थी.
मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी. इसमें जालसाजी और धोखाधड़ी कर सरकारी जमीनों पर कब्जा किए जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. सादुल्लाह नगर थाने में दो मुकदमे दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई