बलरामपुर: जनपद में दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि ऐसी बाढ़ कभी नहीं आयी है. मंत्री ने कहा कि तटबंधों का टूट जाना व गांवों का डूब जाना अस्वाभाविक है. इस संकट से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है.
बता दें कि जिले में आई बाढ़ की तबाही का जायजा लेने शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह बलरामपुर पहुंचे. यहां मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांव रेहार सोनार, गोदीपुर सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री के साथ स्थानीय विधायक पलटूराम व जिले के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने विधायक और अधिकारियों के साथ मोटरबोट से बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि इस आपदा की घड़ी में सरकार उनके साथ है. उन्होंने विधायक के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी.
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बाढ़ कभी नहीं आयी. इसके कारण जनजीवन में संकट आ गया. सरकार इस संकट से निपटने का प्रयास कर रही है. बाढ़ से पीड़ित को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है.