बलरामपुर: टेढ़ी बाजार इलाके में लगभग एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितयों में है. शव खून से लथपथ है. घटना के वक्त परिवार के लोग घर पर नहीं थे. सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्धा का शव
- 65 वर्षीय मृतका माया देवी अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी.
- शुक्रवार को मृतका घर में अकेली थी.
- परिजनों ने घर लौटने पर वृद्धा का शव देखा.
- मृतका के शरीर और सिर पर गंभीर चोटों के निशान भी मिले हैं.
- मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है.
- मृतका के पुत्र ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: तुलसीपुर में शुरू हुआ इलेक्टिव सीजर ऑपरेशन, गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
घटना के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. महिला की मौत का खुलासा जांच का विषय है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा.
-राधा रमन सिंह, सीओ सिटी