ETV Bharat / state

बलरामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 19 घायल

जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां मजदूरों से भरी टैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 3 मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 12:49 PM IST

बलरामपुर: महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ पर यश मिनिरल वाटर प्लांट के पास सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाईं पलट गई. ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी देते अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक.
  • ट्राली में बैठे सभी शख्स ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे.
  • ये सभी लोग गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया वापस लौट रहे थे.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
  • शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है.

इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर मुआयना करके सभी को त्वरित उपचार देने की कोशिश की है. घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद कारण साफ हो सकेगा.
-अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर: महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ पर यश मिनिरल वाटर प्लांट के पास सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाईं पलट गई. ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी देते अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक.
  • ट्राली में बैठे सभी शख्स ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे.
  • ये सभी लोग गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया वापस लौट रहे थे.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
  • शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है.

इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर मुआयना करके सभी को त्वरित उपचार देने की कोशिश की है. घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद कारण साफ हो सकेगा.
-अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:ANCHOR -: एक तरफ जहां जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सड़कों पर रोज लोग दम तोड़ रहे हैं। कारण है ट्रैफिक नियमों व कानूनों का जमकर उल्लंघन किया जाना और प्रशासन का मौन धारण करके शिथिल बैठे रहना।
जिले में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना में ट्रैक्टर ट्राली सवार 3 मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रॉली सवार कुल 19 लोग घायल हो गए। सभी ईट भट्टा मजदूर थे और भट्टे पर काम करके अपने घर वापस आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।Body:VO-मामला थाना महाराजगंज तराई के कौवापुर मोड़ का है। जहां यश मिनिरल वाटर प्लांट के पास भोर के वक्त एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे। जिनमें 3 मासूम बच्चों सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 19 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सपा विधायक जगराम पासवान के भाई साधू पासवान, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया और आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। घटना में मृतक व घायल सभी ईट भट्टा मजदूर थे। ये सभी लोग गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया वापस लौट रहे थे। घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है और मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Conclusion:Bite 01 - मौके पर पहुंचे ईट भट्टे के मालिक, पूर्व विधायक जगराम पासवान के भाई साधु पासवान ने मीडिया को बताया कि यह सभी लोग हमारे भट्ठे पर काम कर रहे थे और बरसात का मौसम शुरू होने वाला है इसलिए यह लोग अब अपने घर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तकरीबन 2:00 बजे रात को महाराजगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकाल लिया गया है। सभी को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
Bite 02 - अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि महाराजगंज तराई के आधा किलोमीटर पहले घटित हुई इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 3 बच्चे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर हम अधिकारियों ने मुआयना करके सभी को त्वरित उपचार देने की कोशिश की है। घटना की जांच की जा रही है, जिसके बाद कारण साफ हो सकेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.