बलरामपुरः जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को अज्ञात कारणों से 33 घरों में आग लग गई. जिसमें लोगों के घरों में रखा तकरीबन 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया. तहसील प्रशासन ने शीघ्र ही हुए क्षति का आकलन कर सहायता राशि देने की बात कही है.
सभी सामान जलकर हुआ राख
पहली घटना हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरनपुर गांव की है. जहां सोमवार सुबह 10:00 बजे अज्ञात कारणों से रज्जब अली के फूस के घर में आग लग गई. देखते ही देखते रज्जब के पड़ोसी प्रभु के घर भी जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि घर में रखा सभी सामान जल गया.
एक साथ जले 31 मकान
दूसरी घटना थाना कोतवाली जरवा के ग्राम पंचायत जीवडिहवा में दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे बृजमोहन के घर और किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने आधे गांव को अपने आगोश में ले लिया. जिससे नूरमोहम्मद मुर्तजा, जान मोहम्मद, रहमतुल्लाह, वारिस गुड्डू, मजीद, कादिर, असगर, लल्लन, घनश्याम, नसीरुद्दीन, कलीम, मेहरून्निसा, रामचरन, तीरथ राम, नान बाबू, करीम, मैनुद्दीन, निसार, शब्बीर ,हकीम, जहीर, रामदुलारी, हनुमान सहित 31 लोगों के घर व पशुशाला जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में लोगों के घरों में रखे अनाज, कपड़े, रुपये, बर्तन, साइकिल, कृषि यंत्र सहित तकरीबन 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. तहसीलदार केजी त्रिपाठी ने बताया कि हलका लेखपाल को भेजकर छति का आकलन कराया जा रहा है. शीघ्र पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी.