बलियाः गड़वार थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास गुप्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी न करने पर लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना गड़वार को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आरोप है कि स्थानीय थाना गड़वार का रहने वाला युवक विकास गुप्ता गढ़वा क्षेत्र की एक लड़की के साथ काफी लंबे समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इन हरकतों से तंग आकर लड़की ने स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गणगौर ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की द्वारा यह बताया गया कि थाना क्षेत्र गड़वार शहर का रहने वाला लड़का विकास गुप्ता मुझे काफी दिनों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.