ETV Bharat / state

बलिया: सम्पन्न हुआ महापर्व छठ, व्रती महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना - ballia today news

चौथे और अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न हो गया. उत्तर प्रदेश के बलिया में व्रती महिलाओं ने जहां अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की, वहीं बाढ़ में गंगा के विकराल रूप के शांत रहने की प्रार्थना की.

छठ मईया से व्रती महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व सम्पन्न हो गया. हजारों की संख्या में व्रती महिलाओं ने सुबह-सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान जहां महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की, वहीं बाढ़ में गंगा के विकराल रूप के शांत रहने की छठ मईया से प्रार्थना भी की.

छठ मईया से व्रती महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना.

परिवार के सुख समृद्धि की कामना
नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व चौथे दिन उगते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ. व्रती महिलाओं ने प्रात काल से ही छठ की बेदी पर पहुंच पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. जैसे ही सूर्य भगवान का उदय हुआ सभी ने भास्कर भगवान को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख संमृद्धि के लिए छठ मईया से प्रार्थना की. व्रती कंचन देवी ने बताया कि ये बहुत ही कठिन व्रत है. परिवार के सुख संमृद्धि के लिए ये व्रत करते है. गांव शहर सभी जगह शांति बनी रहे ऐसी छठ मईया से प्रार्थना है.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज

बाढ़ से बचाव के लिए की कामना
बलिया में इस वर्ष भीषण बाढ़ आई थी. जिससे काफी लोग प्रभावित हुए थे. व्रती महिला निर्मला मिश्रा ने बताया कि इस बार उन्होंने छठ मैया से गंगा और घाघरा नदी के विकराल रूप को शांत रखने की प्रार्थना की. इस बार बाढ़ में काफी नुकसान हुआ था. लोग बेघर हो गए थे. छठ मैया से यही प्रार्थना है कि गंगा में ऐसी बाढ़ फिर कभी न आये.

बलिया: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व सम्पन्न हो गया. हजारों की संख्या में व्रती महिलाओं ने सुबह-सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान जहां महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की, वहीं बाढ़ में गंगा के विकराल रूप के शांत रहने की छठ मईया से प्रार्थना भी की.

छठ मईया से व्रती महिलाओं ने की सुख समृद्धि की कामना.

परिवार के सुख समृद्धि की कामना
नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व चौथे दिन उगते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ. व्रती महिलाओं ने प्रात काल से ही छठ की बेदी पर पहुंच पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. जैसे ही सूर्य भगवान का उदय हुआ सभी ने भास्कर भगवान को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख संमृद्धि के लिए छठ मईया से प्रार्थना की. व्रती कंचन देवी ने बताया कि ये बहुत ही कठिन व्रत है. परिवार के सुख संमृद्धि के लिए ये व्रत करते है. गांव शहर सभी जगह शांति बनी रहे ऐसी छठ मईया से प्रार्थना है.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज

बाढ़ से बचाव के लिए की कामना
बलिया में इस वर्ष भीषण बाढ़ आई थी. जिससे काफी लोग प्रभावित हुए थे. व्रती महिला निर्मला मिश्रा ने बताया कि इस बार उन्होंने छठ मैया से गंगा और घाघरा नदी के विकराल रूप को शांत रखने की प्रार्थना की. इस बार बाढ़ में काफी नुकसान हुआ था. लोग बेघर हो गए थे. छठ मैया से यही प्रार्थना है कि गंगा में ऐसी बाढ़ फिर कभी न आये.

Intro:छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा सम्पन्न किया व्रती महिलाओं ने कहा कि परिवार की सुख संवृद्धि के लिए ये व्रत रखा जाता है लेकिन इस बार बलिया में गंगा ने जो विकराल रूप दिखाया वो दोबारा न हो इसके लिए भी हम लोगो ने छठ मैया से प्रार्थना की है।





Body:नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ का महापर्व चौथे दिन उगते हुए भास्कर भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ बलिया में व्रती महिलाओं ने प्रात काल से ही छठ की बेदी पर पहुंच पूजा-अर्चना शुरू कर दी और जैसे ही सूर्य भगवान का उदय हुआ व्रती महलाओं ने भास्कर भगवान को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख संमृद्धि के लिए छठ मईया से प्रार्थना की


व्रती कंचन देवी ने बताया कि ये बहुत ही कठिन व्रत था 4 दिन बाद यह समाप्त हुआ है परिवर के सुख संमृद्धि के लिए ये व्रत करते है गाँव शहर सभी जगह शांति बनी रहे ऐसी छठ मईया से प्रार्थना है।





Conclusion:बलिया में इस वर्ष भीषण बाढ़ आई थी जिससे काफी लोग प्रभावित हुए थे व्रती महिला निर्मला मिश्रा ने इस बार छठ के कठिन व्रत में छठ मैया से प्रार्थना किया की गंगा और घाघरा नदी ने जो विकराल रूप इस वर्ष धारण किया था उससे काफी नुकसान हुआ है लोग बेघर भी हो गए ऐसा बाढ़ बलिया में फिर कभी न आये


बाइट1--कंचन देवी--व्रती महिला

बाइट2--निर्मला मिश्रा---व्रती महिला


प्रशान्त बनर्जी

बलिया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.