बलिया: जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब हाईटेक तरीके से मास्क बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. महिलाएं यूट्यूब वीडियो की मदद से अच्छा क्वालिटी का मास्क बनाने की जानकारी ले रही हैं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने महिलाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क बनाने की विधियों के बारे में बताया.
यूट्यूब के माध्यम से सीख रही महिलाएं
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बनाने की तैयारी कर रही हैं. शनिवार को विकास भवन सभागार में संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं को यूट्यूब के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने मास्क बनाने की विधियों के बारे में जानकारी दी.
महिलाओं को मिला रोजगार
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मास्क की संख्या के हिसाब से नगरीय विकास अभिकरण की ओर से भुगतान भी होगा. इस तरह महिलाओं को रोजगार का एक जरिया भी मिलेगा.
कॉटन के कपड़ों का बनेगा मास्क
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि घर पर तैयार मास्क सबसे कारगर और सस्ता होगा. कॉटन के कपड़ों का बना मास्क सर्वोत्तम है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को एक-एक मास्क बना कर दिखाना होगा ताकि ये महिलाएं कितनी प्रशिक्षित हो गई हैं. मास्क की संख्या के हिसाब से इन्हें भुगतान किया जाएगा.