बलिया: जिले की पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दिया कि महिला आरक्षी नीतू यादव ने महिला बैरक में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस कप्तान को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. जिसमें मृतका ने एक महिला आरक्षी और एक पुरुष आरक्षी पर कुछ आरोप भी लगाए हैं.
महिला कांस्टेबल ने पुलिस लाइन के बैरक में की आत्महत्या
- जिले की पुलिस लाइन के महिला बैरक में महिला आरक्षी नीतू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- मृतिका आरक्षी नीतू यादव जौनपुर जनपद के ग्राम रायपुर की रहने वाली थी.
- पुलिस ने मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
- पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त किया है.
- सूचना पाकर आनन-फानन में एसपी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: प्रेम प्रसंग के चलते महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला आरक्षी की सुसाइड की सूचना मुझे दी गई थी. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. उसके आधार पर भी विवेचना की जाएगी. फिलहाल मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
-देवेन्द्र नाथ, एसपी, बलिया