बलियाः जिले में दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. कच्चे मकान भी कमजोर हो गए हैं. शनिवार को हरपुर गांव की रहने वाली इन्दू देवी समान लेने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में मनोज सिंह के घर के पास से वह गुजर रही थी, तभी अचानक मनोज के मकान की एक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से काफी तेज आवाज हुई. वृद्ध इंदु देवी इसी मलबे में दब गई. उसकी चीख-पुकार सुनकर मनोज के घर वाले और ग्रामीण वहां पहुंचे और महिला को मलबे से निकालने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इंदु देवी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मलबे में दबने से उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और मृत महिला के परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार ने बताया कि मलबे में दबकर एक महिला की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता की कार्रवाई की जाएगी.