बलिया: ग्रामीण भारत को बेहतर और विकसित बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार विभागों और जिलों के अधिकारियों को निर्देश देने का काम कर रही है, लेकिन जिले में पंदहा ब्लाक में मुख्य सड़क से गांव की ओर जाने वाली पूरी सड़क पर गंदा पानी काफी समय से जमा है. ग्रामीण मजबूरन इसी पानी से होकर आवागमन करते हैं. इतना ही नहीं, अब तो ग्रामीणों ने बगावत करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी और इसी पानी में धान की रोपाई भी कर रहे हैं.
- पंदहा ब्लाक के पुर गांव के मजरा चकरा में सड़क पर वर्षों से जमे पानी में ही ग्रामीण धान की रोपाई कर रहे हैं.
- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों पर शिकायत करने के बावजूद समस्या का निदान न करने का आरोप लगाया है.
- ग्रामीणों ने 'ग्राम प्रधान मुर्दाबाद' और 'जिला प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.
मेरे बच्चे इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं. कई बार तो इसमें गिरकर अपने कपड़े पूरी तरह खराब कर लेते हैं, जिस वजह से हम उनको पीटते भी हैं, लेकिन अभी तक इस गंदे पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
-लक्ष्मी देवी, ग्रामीण
...और लौट गए वापस बाराती
- कुछ समय पहले गांव में संतोष कुमार की बहन की शादी थी.
- पूरे घर में जश्न का माहौल था, लेकिन बारात के घर तक पहुंचने के बीच यह जल जमाव बाधा बन गया.
- जल जमाव के कारण बारात घर तक नहीं पहुंची.
- बड़ी मशक्कत के बाद सिर्फ दूल्हे को लेकर मंडप तक पहुंचाया गया और बाकी बाराती वहीं से वापस हो गए.
गांव के अंदर के रास्ते में पानी जमा होने की शिकायत है. इसे ग्राम पंचायत को 14वें वित्त और राज्य वित्त के अंतर्गत सहायता से इसका निर्माण कराना है. जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है कि ग्राम प्रधान अपनी कार्ययोजना में इसे सम्मिलित कर जल्द ही इसका निर्माण पूरा कराएं.
-बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी