ETV Bharat / state

बैंकों पर ग्राम प्रधान से मिली भगत पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप

यूपी के बलिया जिले में ग्रामीणों ने बैंक पर पीएम आवास योजना का पैसा प्रधान को देने का आरोप लगाया है. वहीं मामले के सामने आने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने कहा कि, अगर कोई भी बैंककर्मी ऐसे करते हुए दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:15 AM IST

बलिया: जिले के विकासखंड नगरा अंतर्गत देवढिया के ग्रामीणों ने बैंककर्मियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए जो पैसे मिलते हैं, वह पैसा बैंक द्वारा लाभार्थियों से दस्तखत करा कर सीधे प्रधान को दे दिया जाता है. मामले के सामने आने के बाद शाखा प्रबंधक मलप यूपी बैंक ऑफ बड़ौदा अश्वनी कुमार ने कहा अगर कोई भी कर्मचारी ऐसे करते हुए दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप

ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप
केंद्र सरकार की ओर से असहाय लोगों को 2022 तक घर देने का वादा किया गया था. जिसके तहत काम भी किया जा रहा है. विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्राम सभा देवढिया के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार दबे कुचले, बेघर लोगों को घर देने के लिए स्कीम चला रही है. लोगों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. लेकिन, ग्राम प्रधान लोगों के पैसे हड़प रहा है.


ग्रामीण अजीत कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा ग्राम सभा देवढिया में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लाभार्थी को न देकर कैशियर सीधे प्रधान को देता है. जिससे आज भी हमारे यहां के कुछ ग्रामीण अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की गई थी. मगर ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.


यह मामला अभी प्रकाश में आया है. अगर कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अश्वनी कुमार, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा

बलिया: जिले के विकासखंड नगरा अंतर्गत देवढिया के ग्रामीणों ने बैंककर्मियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए जो पैसे मिलते हैं, वह पैसा बैंक द्वारा लाभार्थियों से दस्तखत करा कर सीधे प्रधान को दे दिया जाता है. मामले के सामने आने के बाद शाखा प्रबंधक मलप यूपी बैंक ऑफ बड़ौदा अश्वनी कुमार ने कहा अगर कोई भी कर्मचारी ऐसे करते हुए दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप

ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप
केंद्र सरकार की ओर से असहाय लोगों को 2022 तक घर देने का वादा किया गया था. जिसके तहत काम भी किया जा रहा है. विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्राम सभा देवढिया के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार दबे कुचले, बेघर लोगों को घर देने के लिए स्कीम चला रही है. लोगों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. लेकिन, ग्राम प्रधान लोगों के पैसे हड़प रहा है.


ग्रामीण अजीत कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा ग्राम सभा देवढिया में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लाभार्थी को न देकर कैशियर सीधे प्रधान को देता है. जिससे आज भी हमारे यहां के कुछ ग्रामीण अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की गई थी. मगर ग्रामीणों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.


यह मामला अभी प्रकाश में आया है. अगर कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अश्वनी कुमार, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.