ETV Bharat / state

बलिया: ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया भू-माफिया से मिलीभगत का आरोप - blame on local administration

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ग्रामीणों ने भू माफिया द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करते का आरोप लगाया है. ग्रामीणों को आरोप है कि स्थानीय प्रशासन भी भू-माफिया से साथ मिला हुआ है. उनका कहना है कि इस मामले की शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा.

जमीन कब्जाने का आरोप.
जमीन कब्जाने का आरोप.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:47 AM IST

बलिया: जिले के बेल्थरा रोड तहसील में ककरासो गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एक व्यक्ति पर उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बलिया के सर्वेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि साल 1978 में उन्होंने 1 एकड़ 99 डिसमिल जमीन खरीदी थी. उसी समय जमीन की बाउंड्री करा ली गई थी. लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से सर्वेंद्र सिंह उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इस संबंध में उप जिलाधिकारी बेल्थरा से बात की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जमीन न्यायालय में विचाराधीन है.

ग्रामीणों ने लगाया जमीन कब्जाने का आरोप.

पीड़ित अशोक कुमार गुप्ता ने बताया गया हम लोगों ने 1978 में उभाव थाना से पूरब तरफ नगरा रोड़ में 1 एकड़ 99 डिसमिल जमीन सुदामा प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, राजेश कुमार और विनोद से खरीद कर बाउंड्री किया गया. कुछ हिस्सों में मकान का निर्माण भी करा लिया गया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से सर्वेंद्र कुमार सिंह हम लोगों की जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इसकी शिकायत हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन उप जिलाधिकारी तहसील बेल्थरा में की, लेकिन उन्होंने कहा कि हम आप लोगों की कोई सहायता नहीं कर सकते.

ग्रामीण चंद्रभान ने बताया कि सर्वेंद्र सिंह बलिया का सबसे बड़ा भूमाफिया है, जो प्रशासन से मिलकर हम लोगों की जमीन कब्जा करना चाहता है, जबकि हम लोगों ने बाउंड्री पहले ही करा ली थी और खतौनी में भी हम लोगों का नाम अंकित है. वहीं पारसनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रशासन हम लोगों की कोई बात नहीं सुनती.

ककरासो के पूर्व प्रधान राम अवतार ने बताया कि सर्वेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मिलकर इन लोगों की जमीन कब्जा करने का प्रयास किया है. इसके विरोध करने पर वह फौजदारी करने के लिए उतारु हो जाता है.

पीड़ित गोरखनाथ ने बताया कि जब हम लोग उप जिलाधिकारी के पास अपना आवेदन लेकर जाते हैं, तो वह कहते हैं कि जमीन न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ सर्वेंद्र सिंह की एक दरखास्त पर निर्माण करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक को उभाव को दे दिया गया है. वहीं इस संबंध में एसडीएम बेल्थरा से फोन पर बात की गई. फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस भूमि का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर किसी प्रकार की बाइट नहीं दी जा सकती.

बलिया: जिले के बेल्थरा रोड तहसील में ककरासो गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एक व्यक्ति पर उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बलिया के सर्वेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि साल 1978 में उन्होंने 1 एकड़ 99 डिसमिल जमीन खरीदी थी. उसी समय जमीन की बाउंड्री करा ली गई थी. लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से सर्वेंद्र सिंह उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इस संबंध में उप जिलाधिकारी बेल्थरा से बात की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जमीन न्यायालय में विचाराधीन है.

ग्रामीणों ने लगाया जमीन कब्जाने का आरोप.

पीड़ित अशोक कुमार गुप्ता ने बताया गया हम लोगों ने 1978 में उभाव थाना से पूरब तरफ नगरा रोड़ में 1 एकड़ 99 डिसमिल जमीन सुदामा प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, राजेश कुमार और विनोद से खरीद कर बाउंड्री किया गया. कुछ हिस्सों में मकान का निर्माण भी करा लिया गया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से सर्वेंद्र कुमार सिंह हम लोगों की जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इसकी शिकायत हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन उप जिलाधिकारी तहसील बेल्थरा में की, लेकिन उन्होंने कहा कि हम आप लोगों की कोई सहायता नहीं कर सकते.

ग्रामीण चंद्रभान ने बताया कि सर्वेंद्र सिंह बलिया का सबसे बड़ा भूमाफिया है, जो प्रशासन से मिलकर हम लोगों की जमीन कब्जा करना चाहता है, जबकि हम लोगों ने बाउंड्री पहले ही करा ली थी और खतौनी में भी हम लोगों का नाम अंकित है. वहीं पारसनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रशासन हम लोगों की कोई बात नहीं सुनती.

ककरासो के पूर्व प्रधान राम अवतार ने बताया कि सर्वेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मिलकर इन लोगों की जमीन कब्जा करने का प्रयास किया है. इसके विरोध करने पर वह फौजदारी करने के लिए उतारु हो जाता है.

पीड़ित गोरखनाथ ने बताया कि जब हम लोग उप जिलाधिकारी के पास अपना आवेदन लेकर जाते हैं, तो वह कहते हैं कि जमीन न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ सर्वेंद्र सिंह की एक दरखास्त पर निर्माण करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक को उभाव को दे दिया गया है. वहीं इस संबंध में एसडीएम बेल्थरा से फोन पर बात की गई. फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस भूमि का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर किसी प्रकार की बाइट नहीं दी जा सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.