ETV Bharat / state

बलिया में चोर की तरह घर में घुसी विजिलेंस की टीम, VIDEO VIRAL - बलिया की खबरें

बलिया में चोर की तरह छत से घर में घुसी बिजली विभाग की विजिलेंस टीम (vigilance team of electricity department) का महिलाओं ने विरोध किया, जिसके बाद भी विजिलेंस टीम महिला के घर घुस गई. पढ़िए क्या है मामला.

etv bharat
बलिया में चोर की तरह छत से घर में घुसी बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:48 PM IST

बलियाः जनपद में बिजली विभाग की चेकिंग का कहर इस तरह जारी है कि चोर की तरह अधिकारी छत के सहारे आकर बिजली चेक कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कोतवाली थाना (city Kotwali Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सरहसपाली में देखने को मिला. जहां बिजली विभाग की विजिलेंस (Vigilance Team Of Electricity Department)) टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बलिया में चोर की तरह छत से घर में घुसी विजिलेंस की टीम, व्यापारी ने कही ये बातें..
दरअसल, बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने चल रहे एक केक फैक्ट्री पर छापा मारा था. बता दें कि जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम छापा मारने पहुंची तो उस समय फैक्ट्री ही बंद थी. फैक्ट्री का ताला बंद देखकर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम दूसरे मकान के छत के सहारे फैक्ट्री में प्रवेश करने जा रही थी. वहीं दूसरे घर की महिलाओं ने विजिलेंस टीम को दूसरे के छत के सहारे चोरों की तरह अंदर नहीं आने से मना कर दिया. इसके बावजूद भी विजिलेंस टीम बिना महिला पुलिस कांस्टेबल के ही फैक्ट्री में पहुंच गई.


फैक्ट्री संचालक राजू गुप्ता ने कहा कि विजिलेंस टीम पहुंची तो उनके कार्य में कोई बाधा नहीं डाला गया. उनके कार्यों में सहयोग किया गया. लेकिन विजिलेंस के अधिकारी और कर्मचारी चोर की तरह दूसरे के छत के सहारे घर में प्रवेश किए. मेरी पत्नी के साथ अभद्रता भी की. मै एक व्यापारी हूं कोई चोर नहीं.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 13371 बच्चों को किस्त जारी, मिल रही आर्थिक सहायता

बलियाः जनपद में बिजली विभाग की चेकिंग का कहर इस तरह जारी है कि चोर की तरह अधिकारी छत के सहारे आकर बिजली चेक कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कोतवाली थाना (city Kotwali Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सरहसपाली में देखने को मिला. जहां बिजली विभाग की विजिलेंस (Vigilance Team Of Electricity Department)) टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बलिया में चोर की तरह छत से घर में घुसी विजिलेंस की टीम, व्यापारी ने कही ये बातें..
दरअसल, बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने चल रहे एक केक फैक्ट्री पर छापा मारा था. बता दें कि जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम छापा मारने पहुंची तो उस समय फैक्ट्री ही बंद थी. फैक्ट्री का ताला बंद देखकर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम दूसरे मकान के छत के सहारे फैक्ट्री में प्रवेश करने जा रही थी. वहीं दूसरे घर की महिलाओं ने विजिलेंस टीम को दूसरे के छत के सहारे चोरों की तरह अंदर नहीं आने से मना कर दिया. इसके बावजूद भी विजिलेंस टीम बिना महिला पुलिस कांस्टेबल के ही फैक्ट्री में पहुंच गई.


फैक्ट्री संचालक राजू गुप्ता ने कहा कि विजिलेंस टीम पहुंची तो उनके कार्य में कोई बाधा नहीं डाला गया. उनके कार्यों में सहयोग किया गया. लेकिन विजिलेंस के अधिकारी और कर्मचारी चोर की तरह दूसरे के छत के सहारे घर में प्रवेश किए. मेरी पत्नी के साथ अभद्रता भी की. मै एक व्यापारी हूं कोई चोर नहीं.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 13371 बच्चों को किस्त जारी, मिल रही आर्थिक सहायता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.