बलियाः जनपद में बिजली विभाग की चेकिंग का कहर इस तरह जारी है कि चोर की तरह अधिकारी छत के सहारे आकर बिजली चेक कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कोतवाली थाना (city Kotwali Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सरहसपाली में देखने को मिला. जहां बिजली विभाग की विजिलेंस (Vigilance Team Of Electricity Department)) टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
फैक्ट्री संचालक राजू गुप्ता ने कहा कि विजिलेंस टीम पहुंची तो उनके कार्य में कोई बाधा नहीं डाला गया. उनके कार्यों में सहयोग किया गया. लेकिन विजिलेंस के अधिकारी और कर्मचारी चोर की तरह दूसरे के छत के सहारे घर में प्रवेश किए. मेरी पत्नी के साथ अभद्रता भी की. मै एक व्यापारी हूं कोई चोर नहीं.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 13371 बच्चों को किस्त जारी, मिल रही आर्थिक सहायता