बलिया: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर में रेबीज का वैक्सीन नहीं मिलने से पीड़ित भटक रहें. एक मरीज के पिता ने चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे बच्चे को 5 दिसंबर के दिन कुत्ते ने काट लिया था. जिसे लेकर मैंने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने टिटबैक का इंजेक्शन लगा कर छोड़ दिया गया. चिकित्सकों ने कहा कि कल सुबह रेबीज वैक्सीन लगाया जाएगा. लेकिन, तब से लेकर अब तक मेरे बेटे को रेबीज का इंजेक्शन नहीं लग पाया है और अस्पताल के कर्मचारी सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं.
पीड़ित के पिता के मुताबिक, वो अपने बच्चे को रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए 5 दिसंबर से लेकर आज तक अस्पताल का चक्कर लगा रहें हैं. लेकिन, चिकित्सक कह रहे हैं कि, यहां पर रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. आप कहीं बाहर से लाएं तो इंजेक्शन लगा दिया जाएगा. इस लापरवाही के चलते मेरे बच्चे को कुछ हो जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
इस संबंध में जब चिकित्सकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, पहले दिन ही पीड़ित के पिता को यह बता दिया गया था कि पूरे जिले में रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
इस संबंध में पूछे जाने पर फार्मासिस्ट महेश चंद्र पांडे के ने बताया कि पूरे जिले में रेबीज का वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण पीड़ित को इसका नहीं लगाया जा सका. जो पहले ही बता दिया गया था. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद ही किसी को भी लगाया जा सकता है.