बलिया : यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया पहुंचेंगे. सीएम योगी यहां बीजेपी प्रत्याशियों को करेंगे समर्थन में जनसभा करेंगे. बलिया में नगर निकाय चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 11 तारीख को होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां अपने समर्थन में जनसभा रैली कर वोटरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सतीश चंद डिग्री कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे.
जनसभा में लोकसभा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बीजेपी विधायक केतकी सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू के साथ मंच पर सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इसके पहले अधिकारियों ने देर शाम तक कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निराक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों को परखने के लिए पहुंचे वाराणसी एडीजी रामकुमार ने बताया कि जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बाहर से आए फोर्स और अधिकारियों की ब्रीफ किया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सतर्कता बरतने के लिए सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एडीजी रामकुमार के अनुसार सुरक्षा के लिए बाहर से पीएसी बल तथा 300 कांस्टेबल बुलाए गए हैं. यह बल दूसरे जोन के हैं. क्योंकि पूरे जोन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. इनमें बलिया, मऊ, आजमगढ़ में कार्यक्रम हैं. सीएम योगी सबसे अंत में बलिया में आएंगे. उसी हिसाब से तीनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जनपदीय पुलिस अधिकारियों के अलावा पीपीएस, आईपीएस अफसर सभी को अलर्ट किया गया है. कार्यक्रम स्थल और कई रूट पर सीसीटीवी लगाए गए हैं.